- कहा- शिक्षा मंत्री के गृह जिला कुल्लू में भी खुल रही शिक्षा व्यवस्था की पोल
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बिगड़ रही शिक्षा की गुणवत्ता पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। पार्टी उपाध्यक्ष एसएस जोगटा ने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत बद से बदतर हो रही है। जोगटा शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी चल रही है। कुछेक स्कूलों से बच्चों का पलायन भी हो रहा है। ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा का मॉडल अच्छे से कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर के गृह जिला कुल्लू में भी स्कूलों की हालत खराब है। उन्होंने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पास सभी साक्ष्य मौजूद हैं जो हिमाचल की शिक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंबा, नेरवा, कुल्लू, नैनादेवी और पांवटा में कई ऐसे स्कूल हैं जिनके भवन जर्जर हालत में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में यह स्थिति और भी बिगड़ गई है।