हमारी संस्कृति

किन्नौर : जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर हमारी अलग पहचान बनाती है : आबिद

 

आपकी खबर, किन्नौर।

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव के प्रथम दिन आयोजित नृत्य प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले की समृद्ध संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन सुनिश्चित बनाना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, रहन-सहन, खान-पान, रीति रिवाज व वेशभूषा हमारी अलग पहचान बनाती है। इन्हें भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखने की आवश्यकता है साथ ही राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य इसे पर्यटन से जोड़ना है ताकि यहां आने वाले पर्यटक जिले की समृद्ध संस्कृति से एक ही स्थान पर रू-ब-रू हो सके।

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव में आयोजित राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में महादेव खेल एवं सांस्कृतिक कल्ब पवारी ने प्रथम स्थान, वंशिका कला मंच उपारूह सुकड़ ने द्वितीय स्थान तथा स्वांगला बोद्ध समीति उदयपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

उपायुक्त ने इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को नकद पुरूस्कार व ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया।

राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनजातीय उपमण्डलों के 8 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया जिनमें जागृति युवक मण्डल पानवी, वंशिका कला मंच उपारूह सुकड़, गद्दी सांस्कृतिक दल रूणह कोटी भरमोर जिला चम्बा, गुरू पद्म सम्भव युवक मण्डल हांगो, स्वांगला बौद्ध समिति उदयपुर जिला लाहौल स्पीति, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ, रंगरिक महिला मण्डल काजा व महादेव खेल एवं सांस्कृतिक कल्ब पवारी शामिल थे।

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव के प्रथम दिन मिस-किन्नौर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जिले की नव-युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें से 12 प्रतिभागियों ने मिस-किन्नौर प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के लिए क्वाल्फिाई किया।

मिस-किन्नौर प्रतियोगिता में शीतल, मोनिका, नेहा, मोनिका नेगी, श्वेता रानी, नीता, काजल, सुप्रिया, साक्षी नेगी, सविता कुमारी, प्रेरणा, ईशा, अनुभूति, सखीना व अनामिका ने भाग लिया जिसमें से शीतल नेगी, मोनिका नेगी, नेहा, श्वेता रानी, काजल, साक्षी नेगी, सविता कुमारी, प्रेरणा, ईशा, अनुभूति, सखीना व अनामिका ने मिस-किन्नौर प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के लिए क्वाल्फिाई किया।

महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें जिले के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। स्टार नाईट में किन्नौर जिले की कोकिला मायूम नेगी, राज नेगी, बबली नेगी व श्यामू नेगी के नाम रही जिन्होंने अपनी मधुर आवाज में सांस्कृतिक संध्या का समा बांधा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, वन मण्डलाधिकारी रजनोल्ड राॅयस्टन, उप मण्डलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी निचार व मेला अधिकारी बिमला वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button