हिमाचल

‘‘तोहफा हाटियों का बूस्टर-1’’ पहाड़ी गीत लांच

  • ‘‘तोहफा हाटियों का बूस्टर-1’’ पहाड़ी गीत लांच

आपकी खबर, शिमला।

मामा जयरामा मेरे हिट हो गए…समझो सीएम रिपीट हो गए..। गीत के यह बोल गुंजते ही पीटरहॉफ, शिमला में तालियां और सीटियों की गड़गड़ाहट से काफी धमाल मच गया। मौका था हाटी समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह का।

सिरमौर जिला में रहने वाले हाटी समुदाय को केंद्र सरकार ने एसटी का दर्जा प्रदान किया है। इसके मद्देनजर बीते वीरवार को शिमला स्थित होटल पीटरहॉफ शिमला में हाटी समुदाय ने सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताने के लिए अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया। इसी दौरान हाटी समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तोहफे के तौर पर एक गीत भी भेंट किया गया।

इस गीत का नाम ‘‘तोहफा हाटियों का बूस्टर-1’’ रखा गया है। इस गीत को प्रसिद्ध लोकगायक दिलीप सिरमौरी ने गाया है। लांच होने पर जैसे ही यह गीत पीटरहॉफ में गूंजने लगा तो हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया। सीएम जयराम ठाकुर सहित भाजपा नेताओं एवं समर्थकों ने इस गाने की काफी सराहना की है।

गाने का लुत्फ़ उठाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/9M31vVW0S9I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button