Thursday, March 28, 2024

अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा केंद्र से पढ़ाई करने का सुनहरा मौका : प्रोफेसर संजू करोल

  • अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा केंद्र से पढ़ाई करने का सुनहरा मौका : प्रोफेसर संजू करोल

आपकी खबर, शिमला। 

अगर आप रोजगार के सिलसिले में शहर से बाहर हैं और किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण करने से भी वंचित रह गए हैं तो इक्डोल आपको अच्छा मौका दे रहा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा केंद्र (इक्डोल) की निदेशक प्रो० संजू करोल ने बताया कि वो विधार्थी जो प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में एडमिशन नहीं ले सके हैं, उनके लिए हि. प्र. विश्वविद्यालय के इक्डोल से उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में लिमिटेड सीट उन्हें की वजह से सभी विधार्थियों को पी. जी. (स्नातकोतर ) कक्षाओं में दाखिला नहीं मिल पाता है। उनके लिए इक्डोल एक बेहतर विकल्प है। साथ ही कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो पारिवारिक परिस्थितियों के चलते नौकरी या अन्य काम-धंधों में लग जाते हैं लेकिन उनके दिल में पढ़ने की चाहत रहती है। कुछ गृहणियाँ जो शादी के बाद अपनी पढ़ाई परिवार के साथ-साथ जारी रखना चाहती हैं। साथ ही कुछ देश के सिपाही, पुलिस ने नौजवान, जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उन सभी के लिए भी हि.प्र. विश्वविद्यालय का अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा केंद्र एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। बहुत सामान्य फीस अदा कर, ये सभी अपने काम-काज के साथ साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। कुशल शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया स्टडी मैटिरियल छात्रों को घर द्वार पर पहुंचाया जाता है। एक सेमेस्टर में 7 दिन का पी. सी. पी. (पर्सनल इंटैक्ट प्रोग्राम) भी आयोजित किया जाता है। जिसमें कुशल शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी सभी शंकाओं का निवारण किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा केन्द्र, हि.प्र. विश्व विद्यालय में इन दिनों एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। सभी स्नातक (बी.ए., बी. कॉम), स्नातकोत्तर एम. ए. (हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थगस्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, समाजकास्त्र, राजनीति विज्ञान, संगत, संस्कृत) एम. कॉम तथा एम.ए. (जे.एम.सी. इनके अतिरिक्त डिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड और डिप्लोमा इन योगा स्टडीज़ की एडमिशन प्रक्रिया 20 अक्तूबर तक जारी है। एम. बी. ए. की एडमिशन तिथि 15 अक्तूबर निर्धारित की गई है। विषयों के लिए ऑन लाईन एडमिशन, हि.प्र. विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.hpuriv.ac.in और aadmission.hpushimla.in लिंक के माध्यम से ली जा सकती है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts