- पहली बार मतदान करना चाहते हैं तो जरूर पढ़े ये खबर, उनके लिए क्या रहेगा खास
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप अभी 17 वर्ष के हैं या फिर 25 अक्तूबर को 18 साल की आयु पूर्ण कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बीते रोज पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जो युवा 25 अक्तूबर को 18 साल के होने वाले हैं वो भी अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। यानी उनके लिए एक दिन पूर्व तक वोटर कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे युवाओं में खासा जोश दिख रहा है। इससे पूर्व ऐसी सुविधा नहीं होती थी। अब चुनाव आयोग ने यह सुविधा मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।
चुनाव आयोग ने 25 अक्तूबर तक नामांकन करने की तिथि घोषित की है। आयोग ने यह भी फैसला लिया है कि जो मतदाता पहली बार मतदान का प्रयोग कर रहा है उन्हें वेलकम किट भी दी जाएगी। साथ ही मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।