Saturday, April 27, 2024

देर रात क्यों निकले घरों से बाहर लोग, जाग कर गुजारी रात

  • देर रात क्यों निकले घरों से बाहर लोग, जाग कर गुजारी रात
  • छह लोगों की मौत से सहमे लोग, घर गिरने से हुआ हादसा

आपकी खबर, शिमला। 

देर रात करीब 1:58 बजे अचानक लोग घरों से बाहर निकल गए। लोग इतने डरे हुए थे कि वे पहले तो अपने घरों को देखने लगे कि कोई अनहोनी तो नहीं हुई है। कुछ लोगों ने तो पूरी रात जागकर गुजारी।

इसका कारण दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात भूकंप के तेज झटके लगे। दो बार में तेज झटके लगने से कई जगह लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 6.3 से अधिक बताई जा रही है। दो बार झटके लगने से नींद में सोए लोग भी जाग गए और घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप का केंद्र रहे नेपाल में छह लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डोटी जिले में एक घर गिरने से इन लोगों की मौत हुई है। जानकारों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.3 से अधिक थी। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आसपास के जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts