शिमला की बेटी को दिल्ली में मिला सम्मान
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। आज हर क्षेत्र में प्रदेश की बेटियां नाम ऊंचा कर रही हैं। आज नई दिल्ली में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने टेली लॉ मोबाइल ऐप की लांचिंग के मौके पर हिमाचल प्रदेश के शिमला की शोघी से सम्बन्ध रखने वाली अदिती भारद्वाज को बेस्ट पैनल लॉयर से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें हिमाचल प्रदेश की ओर से अदिती भारद्वाज ने भाग लिया था। राज्य की तरफ से इस आयोजन में धोनी मदान ने कॉर्डिनेटर, भवानी देवी, दीपक कुमार व पद्म शर्मा ने बतौर पी.एल.वी. हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की तरफ से टेली लॉ सेवा की शुरुआत की गई है, ताकि वंचित लोगों को न्याय मिल सके। सरकार टेली-लॉ के माध्यम से लाभार्थी को पैनल वकील से जोड़ने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा भी प्रदान करती है।