कल होगी एनडीए व एनए की परीक्षा; पहली बार शामिल होंगी महिलाएं, कोविड गाइडलाइंस का करना होगा पालन
आपकी खबर, शिमला।
संघ लोक सेवा आयोग 14 नवंबर को यानी कल दो बड़ी परिक्षाओं का आयोजन करेगी। इस संबन्ध में तैयारियां पूरी हो गई है तथा परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। विशेष यह है कि यूपीएसी द्वारा आयोजित होने वाले नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) परीक्षा (2) में इस बार महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने देश के अलग-अलग शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। हिमाचल में कल यह परीक्षा शिमला में होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दोपहर बाद 2 से शाम 4:30 बज तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्रों में आने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं। मास्क ना पहनने वालों को सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों को एक पारदर्शी बोतल में हैंड सैनिटाइजर लाने की अनुमति दी गई है। अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र लाने वाले कैंडिडेट्स को ही परीक्षा केंद्र में आने दिया जाएगा।