देश और राज्यों से बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में आज शिरकत करेंगे पीएम, विदेश मंत्री जयशंकर भी करेंगे संबोधित
*2* सुप्रीम कोर्ट में आज दो अहम सुनवाइयों का दिन है. जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने की मांग समेत प्लेसेस ऑफर वर्शिप एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हियरिंग होनी है.
*3* डराने वाले आंकड़े अब दे रहे हैं राहत, कम हुई कोरोनावायरस की चौथी लहर की आशंका
*4* IBFPL: भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन फरवरी से हो सकती है चालू, परियोजना पर 377.08 करोड़ रुपये हुए खर्च
*5* जोशीमठ में आई दरार पर PMO में हुई हाई लेवल मीटिंग, NDRF और SDRF की टीमें मौजूद, आज जांच के लिए जाएंगी जांच एजेंसियां
*6* जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है मैंने उसको मार दिया, कोई मेरे बारे में क्या सोचता है फर्क नहीं पड़ता: पत्रकारों से बोले राहुल गांधी
*7* राहुल गांधी ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा हमारे लिए तपस्या है, देश की आवाज दबाए जाने,समाज में नफरत डर रोकने के लिए यह यात्रा है
*8* राजस्थान: पेपर लीक को लेकर भाजपा की जन आक्रोश सभा में कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे प्रदेश प्रभारी, सीएम गहलोत और मंत्री मीणा को इस्तीफा देने की नसीहत
*9* राजस्थान कांग्रेस ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’: मीटिंग में नहीं आए पायलट, CM गहलोत बोले- यह बहुत गंभीर बात है
*10* ‘भगवान दूर जा रहे, कयामत आने वाली है’, जोशीमठ में जमीन धंसने को अपशकुन मान रहे स्थानीय लोग
*11* शरद पवार बोले- कांग्रेस, NCP और शिवसेना मिलकर लड़ें आगामी चुनाव, ठाकरे के साथ जमीनी कार्यकर्ता
*12* वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बताई जा रही राम मंदिर तैयार होने की तारीख- शरद पवार
*13* शरद पवार ने आश्चर्य जताया कि क्या राम मंदिर का मामला केंद्रीय गृह मंत्री से संबंधित है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की भी प्रशंसा की
*14* दिल्ली में 15 जनवरी तक सभी प्राइवेट स्कूल बंद, केजरीवाल ने दी बच्चों को ठंड में राहत
*15* कोहरे ने लगाई रेलगाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक, 335 ट्रेनें देरी से चलीं; 88 को करना पड़ा रद्द