भाजपा सरकार कागजों में भर रही खाद का स्टॉक, हकीकत कुछ और : रोहित ठाकुर
बोले- जारी रहेगी बागवानों के हितों की लड़ाई
आपकी खबर, जुब्बल कोटखाई।
खाद की सप्लाई न मिलने से पूरे प्रदेश के साथ-2 सेब बहुलीय क्षेत्रों में खाद के गोदाम खाली पड़े हैं यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने जुब्बल के शराचली क्षेत्र में जन आभार कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कागजों में स्टॉक दिखा रही हैं जबकि हकीकत यह हैं कि पूरे प्रदेश में सरकारी डिपुओं में खाद उपलब्ध नहीं हैं। प्रदेश में खाद की मांग अधिक है जबकि सप्लाई काफ़ी समय से बन्द पड़ी है। रोहित ठाकुर ने कहा कि नवम्बर-दिसम्बर के महीनें में बाग़वान सेब के पेड़ों में खाद डालने का काम करते हैं लेक़िन सरकारी डिपुओं में खाद न मिलने से बाग़वानों की चिंता बढ़ गई है। केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की आय को 2022 तक दोगुनी करने का वायदा कर 2014 में सत्ता में आई थी जबकि पिछले 7 वर्षों के कार्यकाल में खाद, कीटनाशक- फफूंदनाशक दवाइयों के दामों में बढ़ोतरी के साथ-2 अनुदान भी बन्द कर दिया है जिसके चलते कृषि पर लागत दोगुनी बढ़ गई है। रोहित ठाकुर ने कहा कि सेब में उपयोग होने वाली NPK 12-32-16 और NPK 15-15-15 खाद केंद्र की यूपीए सरकार के कार्यकाल 2013-14 में ₹1026 व ₹954 रुपए प्रति बैग मिला करती थी जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार ने 32% व 21% प्रतिशत की वृद्धि कर दी है और अब इन खादों का मूल्य बढ़कर ₹1450 रु व ₹1154 रुपये प्रति बैग हो गया है। उन्होंने कहा
लगातार हर वर्ष खाद के दामों में बढ़ोतरी करने के बाद भाजपा की डबल इंजन सरकार आगामी दिनों में पोटाश, NPK और यूरिया खाद में बढ़ोतरी करने जा रहीं हैं। रोहित ठाकुर ने प्रदेश सरकार ने सेब बहुलीय क्षेत्रों में NPK 12-32-16 और NPK 15-15-15 को तुरंत उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी प्रदेश में 4-0 से मिली क़रारी हार से जनता ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि 2022 में भाजपा सरकार सत्ता से बाहर होगी और प्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। रोहित ठाकुर ने जन आभार कार्यक्रम में शराचली की जनता का उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद और जनसमर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में शराचली क्षेत्र में रुके पड़े विकास के कार्यो को गति प्रदान की जाएगी।