आपकी ख़बर, शिमला।
*◼️त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को और मेघालय तथा नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा*
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – सरकार खिलाडियों को संसाधन, प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अवसर उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है*
*◼️भारत ने मालदीव को सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए दस करोड मालदीव रूफिया देने की घोषणा की*
*◼️यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गृह मंत्री और 15 अन्य लोगों की मौत*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️पूरे विश्व के स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है जी-20 देश, केरल में बोलीं राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार*
*◼️वर्ष 2025 के समापन से पहले सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत कमी के लिए किये जायें प्रयास, बोले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी*
*◼️घरेलू और वैश्विक बाजारों में सस्ती दरों पर दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के लिए प्रतिबद्ध, दावोस में बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया*
*◼️नेताजी सुभाष चन्द्र बोस में थी साहस, दूर दृष्टि और नेतृत्व की अद्भुत क्षमता- सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर*
*◼️सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के शिष्टमंडल से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की मुलाकात*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️मालदीव और श्रीलंका की तीन दिन की यात्रा पर मालदीव पहुंचे विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर*
*◼️दुनिया की सबसे बुजुर्ग नन फ्रांस की ल्यूसायल रैंडॉ का 118 वर्ष की आयु में निधन*
*◼️नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल मंत्रिमंडल का विस्तार, 15 और मंत्रियों को किया शामिल*
*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*🏏खेल जगत*
*◼️INDIA VS NEW ZEALAND: हैदराबाद में भारत ने तीन एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया*
*◼️राफेल नाडाल दूसरे राउंड में चोट लग जाने से प्रतियोगिता से बाहर*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा के चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई, अगरतला में बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी गीते किरण कुमार दिनकरराव*
*◼️राज्य में बनाए गए तीन हजार चार सौ 82 मतदान केन्द्र- मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगर*
*◼️जम्मू के राजौरी जिले के खियोरा में शक्तिशाली विस्फोटक बरामद*
*◼️बिहार के मुंगेर पहुंचा क्रूज एमवी गंगा विलास*
*◼️केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने झारखंड में 200 से अधिक आदिवासी बालिकाओं को दिए प्रमाण पत्र*