- दर्द से कराह रही महिला को माइनस डिग्री तापमान में पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया
आपकी खबर, कुल्लू।
माइनस डिग्री तापमान में दर्द से कराह रही महिला को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाने का एक मामला सामने आया है। सड़क सुविधा से महरूम यहां जब किसी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचना पड़ता है तो आए दिन इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मामला जिला कुल्लू की दुर्गम पंचायत गाड़ापारली का है। यहां देर रात एक महिला को अचानक पेट में तेज दर्द उठा तो घर के एक सदस्य ने महिला को पीठ में उठाकर आठ किलोमीटर का सफर तय किया। इसका कारण गांव के लिए आज तक सड़क नहीं पहुंच पाना है। कुल्लू जिले के मैल गांव की बबली देवी (24) को पेट में अचानक दर्द उठा। महिला को कुल्लू अस्पताल ले जाने के लिए आनन फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पीठ पर उठाया और ऊबड़खाबड़ रास्ते से चल दिए।
रास्ते में बर्फ के फाहों ने भी उनकी खूब परीक्षा ली। बीमार महिला को आठ किलोमीटर दूर निहारनी में सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद महिला को निजी वाहन से जिला मुख्यालय कुल्लू लाया गया। यह क्षेत्र सैंज घाटी की सबसे दुर्गम पंचायत गाड़ापारली का एक भी गांव सड़क से नहीं जुड़ा है। यहां आए दिन इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।