- किन्नौर : सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल
आपकी खबर, किन्नौर।
जिला के निचार में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा निचार स्थित एकलव्य स्कूल के पास शनिवार देर रात एक कार सड़क से नीचे जा गिरी।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि अन्य दो घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निचार स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया इसके बाद महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी निचार भेज दिया है। उधर पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 26-बी 4000 में सवार चार लोग देर रात भावानगर से निचार जा रहे थे कि अचानक एकलव्य स्कूल के पास कार सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरी।
हादसे में अमर सिंह पुत्र रामकृष्ण गांव रोकचरंग पंचायत नाथपा तहसील निचार और महावीर पुत्र सोहन लाल गांव रोकचरंग पंचायत नाथपा तहसील निचार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।