Thursday, March 28, 2024

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क होंगे ये टेस्ट, आप भी उठाएं फायदा

आपकी ख़बर, शिमला।
जीवन की बगिया मजबूती से दौड़ाने के लिए शरीर को स्वस्थ रखना जरूरी होता है। स्वास्थ्य की देखभाल के लिए बेहतर खान-पान के साथ हमें नियमित टेस्ट करवाने भी अनिवार्य रहते हैं। अब टेस्ट का जिक्र होने पर पैसों के खर्च की चिंता भी सताती है लेकिन अब चिंता की जरूरत नहीं है। जी हां, राज्य के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कई टेस्ट निःशुल्क हो सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। एनएचएम की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल अस्पताल में 110, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में 96 और प्राइमरी हेल्थ सेंटर में 63 टेस्ट निशुल्क टेस्ट किए जाएंगे। अब इनकी संख्या दोगुना से भी ज्यादा हो गई है। तीनों स्वास्थ्य केंद्रों में दिल की बीमारी के सभी टेस्ट निशुल्क होंगे। इनमें मरीजों को कोलेस्ट्रोल, पेशाब से संबंधित सभी टेस्ट, एचआईवी, बिलरूबीन, एसजीपीटी, एसजीओटी, एस. वीएलडीएल, एस. एचडीएल, एस. एलडीएल, यूरिक एसिड, आयरन, कैलशियम, सभी तरह से खून की जांच, डेंगू के टेस्ट समेत अन्य जरूरी टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव एम सूधा ने अधिसूचना जारी की है

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts