बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*◼️संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हुई*
*◼️केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा-आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत रिकार्ड बीस करोड़ से अधिक स्वास्थ्य खाते जोड़े गये*
*◼️शंघाई सहयोग संगठन-एस सी ओ के शीर्ष लेखा परीक्षा संस्थानों के प्रमुखों की छठी बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान देने और उभरती तकनीकों को एकीकृत करने पर चर्चा हुई*
*◼️तुर्कीए में भूकंप प्रभावित प्रांतों में तीन महीने के लिए आपात काल घोषित, तुर्कीए और सीरिया में मरने वालों की संख्या पांच हजार के पार*
*◼️भारत ने तुर्कीए में राहत और बचाव कार्यों के लिए दो टीमें भेजीं*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आईआईटी-गुवाहाटी में वाई-20 सहभागिता समूह की बैठक में शामिल हुए*
*◼️समावेशी विकास के लिए सस्ती ऊर्जा एक महत्वपूर्ण घटक : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी*
*◼️सरकार ने दलित ईसाइयों और मुस्लिम लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की संभावना तलाशने के लिए एक आयोग का गठन किया*
*◼️सरकार के पास भ्रामक समाचारों को रोकने के लिए वैधानिक और संस्थागत तरीके हैं : केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर*
*◼️देश में एक लाख 34 हजार से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️चीन के विदेश मंत्रालय ने स्वीकारा, लैटिन अमरीका के हवाई क्षेत्र में देखा गया गुब्बारा चीन का*
*◼️रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ बांग्लादेश के जलक्षेत्र से होकर गुजर रहा है*
*🏏खेल जगत*
*◼️मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया युवा खेलों के अंतर्गत कई खेलों की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️पवन हंस लिमिटेड असम राज्य में छह मार्गों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा*
*◼️कृषि किसान कल्याण मंत्रालय और डिजिटल ग्रीन संस्था का राष्ट्रीय स्तर का डिजिटल मंच बनाने पर समझौता*
*◼️मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कल अंतिम दिन हुआ समाप्त, त्रिपुरा में चुनाव प्रचार जोरो पर*
*💰व्यापार जगत*
*◼️शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 220 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर*