- दर्दनाक : शैड में आग लगने से जिंदा जला 80 वर्षीय बुजुर्ग
आपकी खबर, कुल्लू।
कुल्लू जिला के सरवरी में एक दर्दनाक आग की घटना सामने आई है। इस घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक टीन के शैड में आग लग गई। इसमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
बुजुर्ग की पहचान जीतराम के रूप में हुई और वह नेपाल का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। अग्निशमन अधिकारी कुल्लू ठाकुर दास ने कहा कि आग सोमवार सुबह करीब छह बजे के आसपास लगी थी। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।