- कुछ साल पहले जहां हुई भाई की मौत, उसी जगह सड़क हादसे में दूसरे भाई की भी गई जान
आपकी खबर, मंडी।
मंडी जिला के सुंदरनगर में कार हादसे में 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना बीसल थाना के डोलधार पंचाचत के एक गांव की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार यहां रहने वाला नंदलाल कार में सवार होकर घर की ओर आ रहा था। अचानक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले इसी स्थान पर इसके भाई की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी। यह युवक अपनी कार में सवार होकर देर शाम को घर लौट रहा था।
हादसे का पता दूसरे दिन लोगों को चला। सुबह लोग अपने काम से यहां से गुजर रहे थे तो एक कार खाई में गिरी देखी। मौके पर पहुंचे तो युवक नंदलाल इसमें बेसुध था। उसके बाद इसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इसकी मौत हो चुकी थी। युवक की पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं।