- रोहड़ू में दो मंजिला मकान में आग से एक बच्चे की मौत, सात झुलसे
आपकी खबर, रोहड़ू।
रोहड़ू में दिल को झकझोर देने वाली आग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जांगला के टोडसा गांव में आधी रात को दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में एक 12 साल के बच्चे की झुलसने से मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य 7 सदस्य अस्पताल में भर्ती है।
पटवारी टोडसा की रिपोर्ट के अनुसार उप तहसील जांगला निवासी सोहन लाल के दो मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से आग लगी। इसमें दीपक लाल का 12 वर्षीय पुत्र पवन झुलस गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान अस्पताल ले जाते समय पवन की मौत हो गई। इसके साथ ही परिवार के सात अन्य सदस्य भी झुलसे हैं। एसडीएम रोहडू सन्नी शर्मा ने हादसे की पुष्टी की है।