- दुखद : भीषण अग्निकांड में छह गोशाला जली, कई मवेशी झुलसी
आपकी खबर, मंडी।
एक परिवार नींद के आगोश में था कि अचानक साथ लगती छह गोशाला आग की चपेट में आ गई। जब तक परिवार संभलता तब तक बेजुबान आग में बुरी तरह झुलस चुकी थी। यह मामला
जंजैहली के साथ लगते संगलवाडा गांव में सामने आया। इस भीषण अग्निकांड में छह गोशालाएं जल गईं। इससे दो मवेशियों की मौत हो गई। हादसे में कई और मवेशी झुलस भी गए है।
घटना में करीब 12 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। यह गोशालाएं जयनंद पुत्र लच्छू राम, हेमराज और हेतराम पुत्र गोपाल सिंह, दौलत राम पुत्र शेर सिंह, हेम सिंह पुत्र शेर सिंह, राजकुमार पुत्र लीला देवी, राकेश रोशन पुत्र हरिचंद, कलीराम पुत्र लगनू की थी।
लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें इतनी फैल चुकी थीं कि उसने सभी गोशालाओं को अपने आगोश में ले लिया। प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि प्रभावितों परिवारों को 45 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।