हिमाचल

कांग्रेस सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानिए किस अधिकारी को कहां मिली नई जिम्मेदारी

आपकी ख़बर, शिमला।

प्रदेश कांग्रेस सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की है। जारी अधिसूचना के तहत सरकार ने 18 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के तबादला आदेश जारी किए हैं। BDO ऊना रमन वीर चौहान को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर सोलन ट्रांसफर किया गया है। BDO सोलन रामेश्वर चौधरी को परियोजना निदेशक NRLM सिरमौर भेजा गया है। BDO केलांग डॉ. विवेक गुलेरिया को सुंदरनगर, विवेक चौहान को जिला कांगड़ा के खुंडिया से सुंदरनगर, विवेक पाल जो पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें BDO नाहन लगाया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर NRLM ऊना वीरेंद्र कुमार को BDO प्रागपुर ट्रांसफर किया गया है। रमेश चंद को बंगाणा से बिजहरी हमीरपुर, सुदर्शन सिंह को बिजहरी से इंदौरा, सुरेंद्र कुमार को इंदौरा से ऊना, गोपीचंद को सिराज से आनी, भवनीश चड्ढा को आनी से सिराज, पर्श शर्मा को धर्मशाला से बसंतपुर, कंवर सिंह को बाली चौकी से रायत, अनमोल को रायत से प्रोजेक्ट डायरेक्टर NRLM बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, निशांत शर्मा को सुजानपुर टिहरा से शिमला टुटू, तविंदर कुमार को रोहड़ू से कांगड़ा, किशोरी लाल वर्मा को बरोह से, ऊना और BDO ईश्वर लाल वर्मा को संगड़ाह से अगले आदेशों तक राज्य मुख्यालय ट्रांसफर किया गया है। सरकार ने BDO सिकंदर को लंबागांव ट्रांसफर किया है। यहां पर तैनात BDO अनिल कुमार के पोस्टिंग ऑर्डर सरकार बाद में अलग से जारी करेगी। सरकार ने IFS अधिकारी राजेश शर्मा से मिल्कफेड के MD का कार्यभार वापस ले लिया है। अब सरकार ने उन्हें सर्व शिक्षा अभियान का प्रोजेक्ट डायरेक्टर नियुक्त किया है। सरकार ने बीते कल ही IFS अधिकारी राजेश शर्मा को मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार सौंपा था। उनकी जगह पर तैनात HS अधिकारी भूपेंद्र कुमार को परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान के पद पर तैनात किया गया था। लेकिन सरकार ने 1 दिन बाद ही इन दोनों अधिकारियों के तबादला आदेशों में फेरबदल किया है। सरकार ने राजेश शर्मा को सर्व शिक्षा अभियान का परियोजना निदेशक और भूपेंद्र कुमार को मिल्कफेड का प्रबंध निदेशक लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button