- पॉलिटेक्निक कॉलेज कर्मी ने की खुदकुशी, परिवार के लोग सकते में
आपकी खबर, बिलासपुर।
बिलासपुर जिला के झंडूता की ग्राम पंचायत बरठीं के एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस थाना तलाई ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।
पंचायत प्रधान कुलदीप धीमान ने बताया कि स्थानीय निवासी विनोद कुमार संख्यान का पुत्र अभय (21) पॉलिटेक्निक कॉलेज कलोल में एलए के पद पर तैनात था। ड्यूटी के बाद वह घर करीब 7:00 बजे पहुंचा। काफी देर तक कमरे से न निकलने के बाद घर वालों ने उसे देखा तो वह पंखे से लटक रहा था।
घरवालों का शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हुए उन्होंने दरवाजा तोड़कर अभय को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठी में ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार के लोग भी सकते में हैं।