क्राइम - Aap Ki Khabar https://aapkikhabar.in Hum Sach Bolenge Tue, 04 Mar 2025 11:04:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://aapkikhabar.in/wp-content/uploads/2024/08/cropped-aapki-khabar-ek-buland-aawaz-pofile-imge-01-32x32.png क्राइम - Aap Ki Khabar https://aapkikhabar.in 32 32 रामपुर बुशहर में चिट्टे के साथ मंडी की युवती सहित दो गिरफ्तार https://aapkikhabar.in/archives/16998 https://aapkikhabar.in/archives/16998#respond Tue, 04 Mar 2025 10:57:34 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=16998 रामपुर बुशहर में चिट्टे के साथ मंडी की युवती सहित दो गिरफ्तार डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा बोले, बख्शे नहीं जाएंगे सौदागर आपकी खबर, रामपुर बुशहर। स्थानीय पुलिस को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंडी की एक युवती सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बढ़ते ... Read more

The post रामपुर बुशहर में चिट्टे के साथ मंडी की युवती सहित दो गिरफ्तार first appeared on Aap Ki Khabar.

]]>
रामपुर बुशहर में चिट्टे के साथ मंडी की युवती सहित दो गिरफ्तार

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा बोले, बख्शे नहीं जाएंगे सौदागर

आपकी खबर, रामपुर बुशहर।

स्थानीय पुलिस को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंडी की एक युवती सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। सीएम सुक्खू पहले ही कह चुके हैं कि समाज से नशे की कुरीति को जड़ से समाप्त किया जाएगा। इसके लिए खुद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोगों से भी अपील की है कि वे भी इस मुहिम में सरकार और पुलिस का सहयोग करें।

बता दें कि मंडी की युवती से रामपुर पुलिस ने 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इसमें दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। आरोपी मंडी जिले के रहने वाले हैं। इनके पास चिट्‌टा कहां से आया, आगे किसे उपलब्ध करवाना था या फिर बेचने के इरादे से यहां आए थे, इन सब सवालों के जवाब ढूंढने के लिए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

रामपुर पुलिस की टीम सोमवार रात को जब टीम कुड़ीधार/नीरथ क्षेत्र में गश्त पर थी, तो सड़क किनारे खड़ी एक संदिग्ध गाड़ी की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में सवार युवती और युवक से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सोहन लाल (25) निवासी गांव सलोहा, डाकघर तेबन, मंडी और गीता श्रेष्ठ (25) निवासी गांव टकोली, डाकघर पनारसा, मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में भी छानबीन जारी है।

डीएसपी ने बताया कि रामपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इस तरह के मामलों में जो भी व्यक्ति नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे पुलिस को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी दें ताकि इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।

The post रामपुर बुशहर में चिट्टे के साथ मंडी की युवती सहित दो गिरफ्तार first appeared on Aap Ki Khabar.

]]>
https://aapkikhabar.in/archives/16998/feed 0
बहुचर्चित सूरज हत्याकांड मामले में 8 पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद https://aapkikhabar.in/archives/16488 https://aapkikhabar.in/archives/16488#respond Mon, 27 Jan 2025 16:45:06 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=16488 बहुचर्चित सूरज हत्याकांड मामले में 8 पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद चंडीगढ़ की CBI अदालत ने सुनाया फैसला, गुड़िया रेप-मर्डर केस में हिरासत में लिए गए आरोपी की लॉकअप में हुई थी हत्या   आपकी खबर, शिमला। 27 जनवरी हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी सूरज की ... Read more

The post बहुचर्चित सूरज हत्याकांड मामले में 8 पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद first appeared on Aap Ki Khabar.

]]>
  • बहुचर्चित सूरज हत्याकांड मामले में 8 पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद
  • चंडीगढ़ की CBI अदालत ने सुनाया फैसला, गुड़िया रेप-मर्डर केस में हिरासत में लिए गए आरोपी की लॉकअप में हुई थी हत्या
  •  

    आपकी खबर, शिमला। 27 जनवरी

    हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या मामले में चंडीगढ़ की CBI अदालत ने सोमवार को दोषी पूर्व आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी समेत 8 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

    सोमवार को चंडीगढ़ जिला अदालत सीबीआई की स्पेशल जज अल्का मलिक की कोर्ट ने सजा के ऐलान से पहले दोषियों से उनकी अपील सुनी। सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील अमित जिंदल ने सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की थी। मामले में दोषी आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी व डीएसपी समेत आठ पुलिस जवानों ने कोर्ट में अपनी सजा को लेकर अपनी ईमानदारी से किए गए सेवाकाल और पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर रहम की अपील की।

    कोर्ट ने सभी के बयान दर्ज कर लगभग 5:00 बजे बजे सजा सुनते हुए सभी को अलग-अलग धाराओं में उम्र कैद की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान सभी सदस्यों के परिवार के सदस्य कोर्ट के बाहर उपस्थित थे। इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट ने गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर दोषी करार देने के बाद पुलिस ने आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी के अलावा तत्कालीन डीएसपी मनोज जोशी, पुलिस सब इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, मोहन लाल व सूरत सिंह, रफी मोहम्मद और कांस्टेबल रनीत सतेता को गिरफ्तार कर लिया था जो कि अभी बुड़ैल जेल बंद थे।

    कोर्ट ने सभी आरोपियों को आईपीसी एक्ट 120-बी, 302 को 120-बी, 330 को 120-बी, 348 को 120-बी, 195 को 120-बी, 196 को 120-बी, 218 को 120-बी और 201 को 120-बी के साथ दोषी ठहराया था। मामले के एक आरोपी एसपी डी डब्लिऊ नेगी को रिहा कर दिया गया था।

    गौरतलब है कि शिमला जिले के कोटखाई में 4 जुलाई 2017 को लापता हुई 16 वर्षीय छात्रा का शव कोटखाई के तांदी के जंगल में मिला था। मामले की जांच के लिए शिमला के तत्कालीन आईजी जैदी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी, जिसने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी नेपाली युवक सूरज की कोटखाई थाने में पुलिस हिरासत के दौरान लॉकअप में मौत हो गई थी।

    मौत का यह मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि सूरज की मौत पुलिस प्रताड़ना के कारण हुई थी। इसी आधार पर सीबीआई ने आईजी जैदी सहित मामले से जुड़े नौ अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ हत्या की धारा 302, सुबूत खुर्द-बुर्द करने की धारा 201 सहित अन्य कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

    The post बहुचर्चित सूरज हत्याकांड मामले में 8 पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    https://aapkikhabar.in/archives/16488/feed 0
    करसोग के तुमन में अवैध शराब की 89 पेटियां बरामद https://aapkikhabar.in/archives/15523 https://aapkikhabar.in/archives/15523#respond Sun, 01 Sep 2024 09:19:36 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=15523 करसोग के तुमन में अवैध शराब की 89 पेटियों बरामद पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी में हासिल की सफलता आपकी खबर, करसोग। 1 सितंबर जिला मंडी के उपमंडल करसोग की तुमन पंचायत में 89 अवैध शराब के पेटियां बरामद की गई हैं। सूचना के आधार पर करसोग पुलिस की टीम तथा ... Read more

    The post करसोग के तुमन में अवैध शराब की 89 पेटियां बरामद first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    करसोग के तुमन में अवैध शराब की 89 पेटियों बरामद

    पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी में हासिल की सफलता

    आपकी खबर, करसोग। 1 सितंबर

    जिला मंडी के उपमंडल करसोग की तुमन पंचायत में 89 अवैध शराब के पेटियां बरामद की गई हैं। सूचना के आधार पर करसोग पुलिस की टीम तथा राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी करसोग नूतन ठाकुर को संयुक्त कार्यवाई करते हुए छापेमारी के दौरान यह सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी करसोग मोहन जोशी ने मामले को पुष्टि की है। राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी करसोग नूतन ठाकुर ने बताया की छापेमारी के दौरान देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई है जिसमे विभागीय कार्रवाई करने के बाद पकड़ी गई शराब की खेप पुलिस ने कब्जे में ले ली है।

    पुलिस अधीक्षक मंडी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने थाना करसोग में अभियोग संख्या 98/2024 अधीन धारा 39(1)A हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में तेजेन्द्र कुमार निवासी जिला कुल्लू की किराए पर ली गई शैडनुमा दुकान से 84 पेटी देसी शराब मार्का ऊना नंबर- 1 व 5 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग बरामद हुई है।

    उक्त शराब की पेटियों से सम्बन्धित लाईसैन्स/परमिट न होने पर इन्हे जब्त करके पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

    The post करसोग के तुमन में अवैध शराब की 89 पेटियां बरामद first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    https://aapkikhabar.in/archives/15523/feed 0
    हरोली में आतंक मचाने वाले डकैत चढ़े पुलिस के हत्थे https://aapkikhabar.in/archives/15520 https://aapkikhabar.in/archives/15520#respond Sun, 01 Sep 2024 09:16:02 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=15520 पोलियां के पास बुजुर्ग को हथियार से डराकर लूटे थे 5 हजार रूपए    पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तलवार से हमला कर हो गए थे फरार   आपकी खबर, ऊना। 1 सितंबर जिला ऊना के हरोली में आतंक मचाने वाले डकैत हरोली पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने महज 3 दिनों के भीतर ... Read more

    The post हरोली में आतंक मचाने वाले डकैत चढ़े पुलिस के हत्थे first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    पोलियां के पास बुजुर्ग को हथियार से डराकर लूटे थे 5 हजार रूपए 

     

    पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तलवार से हमला कर हो गए थे फरार

     

    आपकी खबर, ऊना। 1 सितंबर

    जिला ऊना के हरोली में आतंक मचाने वाले डकैत हरोली पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने महज 3 दिनों के भीतर ही लूटमार की घटना को अंजाम देने वाले डकैतों को सलाखों के पीछे भेजना शुरू कर दिया है।

    लूटमार कर खौफ पैदा करने वाले 6 डकैतों में से 2 को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। ऊना जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में हरोली पुलिस ने कडी मेहनत के बाद डकैती के इस मामले को सुलझा लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 27 अगस्त को पोलियां के एक बुजुर्ग ने हरोली पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई कि 6 लडकों ने इसे 26 तारीख को पोलियां के पास घेरा तथा हथियार दिखाकर व डराकर जान से मारने की धमकी देते हुए 5 हजार रुपए छीन लिए। जिस पर पुलिस ने तुरंत अभियोग दर्ज करके मामले को गंभीरता से लेते हुए कारवाई शुरू की।

    जांच पड़ताल के चलते एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को डरा धमकाकर पेट्रोल लूटने तथा दूसरे पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी को तलवार से घायल कर डकैतों के फरार होने की जानकारी भी पुलिस को मिली। क्षेत्र में हुई लूटपाट की अन्य घटनाओं पर हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत के निर्देशों पर कार्य करते हुए लूटपाट के मामले को 3 दिनों के भीतर सुलझा लिया है। मामले को सुलझाते हुए पुलिस की अलग अलग टीमों ने हरोली क्षेत्र में लगे कैमरो, सर्विलास, मुखवर से जानकारियां जुटाकर सभीआरोपियों की पहचान की तथा अमृतसर जाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर हरोली थाना पहुंचाया।

    पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूपिन्द्र भूपाल पुत्र श्री ओंकार भूपाल गांव भारटा गणेशपुर तहसील गढशंकर जिला होशियारपुर पंजाब व अर्शदीप सिंह पुत्र श्री जतिन्द्र सिंह निवासी गांव ठोआणा तहसील गढशंकर जिला होशयारपुर के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात को कबूल भी कर लिया है।

    हरोली मे हुई अन्य आपराधिक वारदातों में भी पुलिस को इन आरोपियों के शामिल होने के प्रमाण मिले हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुनील कुमार, उप निरीक्षक चेतन सिंह, मुख्य आरक्षी नरेंद्र , महिन्द्र, आरक्षी विजेश, अंकुश, रोहित वलजीत शामिल रहे । उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत तथा थाना प्रभारी सुनील ने बताया की आम जनता को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    आम जनता किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी या कोई भी गोपनीय सूचना तुंरत थाना के नम्बर या पुलिस थाना प्रभारी के नम्बर 7018995910 पर दे सकती है । पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा है कि अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस कडी कारवाई अमल में ला रही है।

    The post हरोली में आतंक मचाने वाले डकैत चढ़े पुलिस के हत्थे first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    https://aapkikhabar.in/archives/15520/feed 0
    करसोग में चरस सहित दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे https://aapkikhabar.in/archives/13492 https://aapkikhabar.in/archives/13492#respond Tue, 30 Jan 2024 15:58:06 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=13492 करसोग में चरस सहित दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

    The post करसोग में चरस सहित दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    आपकी खबर,करसोग।
    जिला मंडी के उपमंडल करसोग में स्थानीय पुलिस ने चरस सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 400 ग्राम चरस के साथ युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी मोहन जोशी ने की है। जानकारी के अनुसार करसोग पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद चिंडी के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से एक स्विफ्ट कार गुजरी। पुलिस ने कार को चैकिंग के लिए रोका। कार में सवार दोनों युवक पुलिस द्वारा पूछे जाने पर संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए। युवकों पर शक होने के चलते पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान डैश बोर्ड में चरस का पैकेट बरामद किया। पुलिस ने 400 ग्राम चरस सहित दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने स्विफ्ट कार एच.पी. 30 ए 1960 को भी कब्जे में ले लिया है। चरस के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान मोहित पुत्र महेश्वर दत्त निवासी बनोल (करसोग) तथा सेवा नंद पुत्र धनी राम निवासी जमनू (करसोग) के तौर पर हुई है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है कि चरस कहां से खरीदी गई तथा इसे कहां ठिकानें लगाया जाना था। करसोग पुलिस ने चरस के साथ युवकों को पकड़ने से पहले चुराग में भी युवक को चिट्टे सहित दबोचा तथा चिट्टे की कम मात्रा को देखते हुए पूछताछ के बाद उसे नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोहन जोशी ने बताया कि करसोग में नशे के खिलाफ पुलिस ने विशेष मुहिम शुरू की है। चरस के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को अदालत में पेश किया जा रहा है । पुलिस थाना करसोग में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा नियमानुसार कार्यवाई की जा रही है।

    The post करसोग में चरस सहित दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    https://aapkikhabar.in/archives/13492/feed 0
    हरोली पुलिस ने ट्रक से बरामद की 7 किलो भुक्की https://aapkikhabar.in/archives/11896 https://aapkikhabar.in/archives/11896#respond Sat, 02 Sep 2023 10:56:50 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=11896 हरोली पुलिस ने बरामद की 7 किलो भुक्की

    The post हरोली पुलिस ने ट्रक से बरामद की 7 किलो भुक्की first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    आपकी खबर, हरोली

    टाहलीवाल में ट्रक से 7 किलो भुक्की बरामद होने का समाचार है। पुलिस चौकी टाहलीवाल की टीम उप नि0 गुरध्यान सिंह, मु0आ0 वरिन्द्र सिंह, मु00 दवेन्द्र प्रकाश व आ0 दलजीत सिंह द्वारा टाहलीवाल में यातायात चैंकिग की जा रही थी तो इसी दौरान एक ट्रक को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान ट्रक में रखी गई 7 किलो भुक्की पुलिस टीम के हाथ लग गई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि ट्रक चालक ओंकार सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव छेत्रां डा0 बिदड़वाल तह0 हरोली जिला ऊना के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।

    The post हरोली पुलिस ने ट्रक से बरामद की 7 किलो भुक्की first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    https://aapkikhabar.in/archives/11896/feed 0
    हरोली पुलिस ने ट्रक से बरामद की 7 किलो भुक्की https://aapkikhabar.in/archives/11895 https://aapkikhabar.in/archives/11895#respond Sat, 02 Sep 2023 10:54:55 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=11895 हरोली पुलिस ने ट्रक से बरामद की 7 किलो भुक्की   आपकी खबर, हरोली। 2 सितम्बर, 2023   टाहलीवाल में ट्रक से 7 किलो भुक्की बरामद होने का समाचार है। पुलिस चौकी टाहलीवाल की टीम उप नि0 गुरध्यान सिंह, मु0आ0 वरिन्द्र सिंह, मु0 दवेन्द्र प्रकाश व आ0 दलजीत सिंह द्वारा टाहलीवाल में यातायात चैंकिग की ... Read more

    The post हरोली पुलिस ने ट्रक से बरामद की 7 किलो भुक्की first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
  • हरोली पुलिस ने ट्रक से बरामद की 7 किलो भुक्की
  •  

    आपकी खबर, हरोली। 2 सितम्बर, 2023

     

    टाहलीवाल में ट्रक से 7 किलो भुक्की बरामद होने का समाचार है। पुलिस चौकी टाहलीवाल की टीम उप नि0 गुरध्यान सिंह, मु0आ0 वरिन्द्र सिंह, मु0 दवेन्द्र प्रकाश व आ0 दलजीत सिंह द्वारा टाहलीवाल में यातायात चैंकिग की जा रही थी तो इसी दौरान एक ट्रक नम्बर HP12D-9406 को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान ट्रक में रखी गई 7 किलो भुक्की पुलिस टीम के हाथ लग गई।

    पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने यह पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ओंकार सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव छेत्रां डा0 बिदड़वाल तह0 हरोली जिला ऊना के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।

    The post हरोली पुलिस ने ट्रक से बरामद की 7 किलो भुक्की first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    https://aapkikhabar.in/archives/11895/feed 0
    अवैध खनन करना पड़ा भारी, सजा का फरमान जारी https://aapkikhabar.in/archives/11880 https://aapkikhabar.in/archives/11880#respond Sat, 02 Sep 2023 02:59:12 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=11880 अवैध खनन करना पड़ा भारी, सजा का फरमान जारी

    #Court #news #himachal #himachalpradesh

    The post अवैध खनन करना पड़ा भारी, सजा का फरमान जारी first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    आठ आरोपियों को एक वर्ष का साधारण कारावास

    गवाहों व साक्ष्यों को मद्देनजर रखते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी करसोग ने सुनाया फैसला

    वर्ष 2015 में अवैध खनन पर दर्ज हुई थी एफ.आई.आर.

    आपकी खबर, करसोग।
    जिला मंडी के उपमंडल करसोग में सरकारी भूमि पर अवैध खनन करना आरोपियों पर भारी पड़ा है। आरोप सिद्ध होने के चलते मामले में सजा का फरमान जारी हो गया है। करसोग के फिरनू अवैध खनन करने पर आठ आरोपियों को एक वर्ष के साधारण कारावास की सजा हुई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जे.एफ.एम.सी.) करसोग के न्यायाधीश राहुल ने मामले की सुनवाई के बाद तथ्यों के आधार पर सजा सुनाई है। गवाहों व साक्ष्यों को मघ्यनजर रखते हुए न्यायालय के फैसले की पुष्टि करते हुए सहायक जिला न्यायवादी करसोग मोहिन्द्र कुमार ने बताया कि दोषियों को भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी.), मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी.एक्ट) तथा खान एवं खनिज अधिनियम (माइन एण्ड मिनरल्स एक्ट) के तहत सजा सुनाई गई है। मामले में संलिप्त नौ आरोपियों में से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जिसके चलते आठ आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने फैसला सुनाया है। उन्होने बताया कि आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 34 के तहत एक वर्ष का साधारण कारावास तथा तथा खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 21 के तहत एक माह की सजा सुनाई गई है। दोनों ही सजाएं एक साथ चलेंगी। इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 180,196 व 181 के तहत मामले में संलिप्त दो आरोपियों को 5-5 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर अदा करने का आदेश सुनाया गया है। अवैध खनन करने के आरोप में टंकेश्वर दत्त, कमल चंद, सुलेमान, गनी, जय कुमार, तिलक राज, नीम चंद तथा महेंद्र सिंह को सजा सुनाई गई है। वर्ष 2015 में सरकारी भूमि पर सड़क किनारे अवैध खनन करने पर करसोग पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की थी। करसोग व लूहरी की सीमा पर फिरनू में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन की सूचना मिलने पर करसोग पुलिस व प्रशासन ने मौके पर दबिश देने की योजना बनाई। तत्कालीन एस.डी.एम. विवेक चौहान, तहसीलदार जीवन सिंह नेगी सहित थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने संयुक्त टीम बनाकर देर रात फिरनू का रूख किया। मौके पर सरकारी भूमि पर खनन करते हुए सभी आरोपियों को रंगे हाथ हिरासत में लिया गया। इसके अलावा खनन करने के लिए इस्तेमाल की जा रही जे.सी.बी. व रेत से भरे टिप्परों को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान तथ्यों के आधार पर चालान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी करसोग में पेश किया गया। सहायक जिला न्यायवादी मोहिन्द्र कुमार ने बताया कि गवाहों व साक्ष्यों को मघ्यनजर रखते हुए न्यायालय ने आरोपियों को साधारण कारावास व जुर्माना अदा करने के आदेश दिए हैं।

    The post अवैध खनन करना पड़ा भारी, सजा का फरमान जारी first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    https://aapkikhabar.in/archives/11880/feed 0
    सीएम को लिखे झूठे शिकायत पत्र पर एफआईआर दर्ज https://aapkikhabar.in/archives/11813 https://aapkikhabar.in/archives/11813#respond Wed, 30 Aug 2023 15:45:06 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=11813 सीएम को लिखे झूठे शिकायत पत्र पर FIR दर्ज

    The post सीएम को लिखे झूठे शिकायत पत्र पर एफआईआर दर्ज first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    डीएसपी सहित पुलिस जवानों के तबादले को लेकर लिखा गया था पत्र

    आपकी खबर, करसोग।

    प्रदेश मुख्यमंत्री को लिखे गए झूठे शिकायत पत्र को लेकर करसोग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस शिकायत पत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए लोगों ने करसोग में तैनात पुलिस जवानों सहित डी.एस.पी. के तबादले की मांग सरकार से की थी। काबिलेगौर है कि क्षेत्र में गत वर्ष नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज किया था। इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया गया था। पुलिस की कार्यवाई पर कुछ लोगों ने असंतोष जताया तथा कार्यवाई में कोताही बरतने के आरोप पुलिस पर लगाए। इसी दौरान कुछ लोगों ने योजना बनाकर स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर करवा कर शिकायत पत्र सीएम सहित डीजीपी को भेज दिया। पत्र में करसोग में तैनात सभी पुलिस जवानों सहित डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का स्थानांतरण करने की गुहार लगाई गई। शिकायत पत्र में पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाई न करने व मामले में संलिप्त लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया। शिकायत पत्र में 68 लोगों ने हस्ताक्षर किए तथा पुलिस के खिलाफ उचित कार्यवाई करने की मांग की गई। इस शिकायत पत्र की जांच करने पर जब सभी 68 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो सभी ने साफ तौर पर मना कर दिया कि हमसे कोरे कागज पर केवल हस्ताक्षर करवाए गए हैं। हस्ताक्षर यह कह कर करवाए गए कि करसोग में नशा माफिया सक्रिय है तथा युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा हस्ताक्षर किया गया दस्तावेज शिकायत पत्र में कैसे बदल गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ तथा पुलिस के खिलाफ भेजी गई शिकायत पूरी तरह से झूठी निकली। प्रदेश मुख्यमंत्री सहित डीजीपी को भेजे गए झूठे शिकायत पत्र पर करसोग पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की है। मृतक युवक के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस को शिकायत सौंपते हुए मृतक युवक के पिता ने कहा कि स्थानीय युवक ने कोरे कागज पर लोगों के हस्ताक्षर करवाए थे। इस कागज पर उन्होने हस्ताक्षर नहीं किए जबकि शिकायत पत्र पर उनके हस्ताक्षर हैं जो नकली हैं। वहीं, झूठे शिकायत पत्र को लेकर डी.एस.पी. करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुलिस पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपना कार्य कर रही है। करसोग के ही एक युवक ने पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए झूठा पत्र तैयार कर सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा था। झूठे शिकायत पत्र को लेकर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    The post सीएम को लिखे झूठे शिकायत पत्र पर एफआईआर दर्ज first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    https://aapkikhabar.in/archives/11813/feed 0
    चलती विद्युत तार को चोरी करने वाले गिरोह का हरोली पुलिस ने किया पर्दाफाश https://aapkikhabar.in/archives/11806 https://aapkikhabar.in/archives/11806#respond Wed, 30 Aug 2023 08:37:14 +0000 https://aapkikhabar.in/?p=11806 चलती विद्युत तार को चोरी करने वाले गिरोह का हरोली पुलिस ने किया पर्दाफाश

    The post चलती विद्युत तार को चोरी करने वाले गिरोह का हरोली पुलिस ने किया पर्दाफाश first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    आपकी खबर, हरोली।

    जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन के नेतृत्व मे हरोली पुलिस थाना की टीम ने करीब एक महीने की क़डी मेहनत के बाद धर्मपुर व रामपुर हरोली के पास हुई चलती विद्युत की तार, पावर मोटर व बैटरी चोरी का चार घटनाओं को अंजाम देने वाले दो चोरो को गिरफ्तार करके हवालात के दर्शन करवा दिये है । पिछले एक महीने से इन चोरों ने हरोली पुलिस के नाक मे दम कर रखा था । चोरों ने सबसे पहले दिनांक 25/26 जुलाई की रात को धर्मपुर इलाके मे चलती विद्युत तार एलएटी करीब 1 कि.मी.को काटा व नजदीक ही बने एक कमरा के अंदर से पावर मोटर व एक वैटरी लेकर रफूचक्कर हो गये । चोरों ने ऐसी जगह को निशाना बनाया जहां पर अक्सर रात को किसी का आना जाना न होता था व घटना के दिन बारिश भी हो रही थी । अभी हरोली पुलिस जांच मे जुटी ही थी के ठीक 7 दिन बाद चोरों ने फिर उसी जगह बची हुई अन्य तार को भी काटकर हरोली पुलिस के नाक के नीचे सेंध लगा दी । हरोली पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके जांच जारी रखी । पुलिस ने इलाका के कई सीसीटीवी जांचे । परतु इससे पहले के पुलिस को कुछ भनक लगती चोरो ने 10 दिन बाद रामपुर मे स्वां नदी के किनारे चलती विद्युत तारों को काट डाला व लेकर रफ्फूचक्कर हो गये । पुलिस हैरान परेशान थी व आम जनता तारे काटने और बिजली जाने से बेहद परेशान । पुलिस को सीसीटीवी मे एक गाडी तीन घटनाओ मे रात के समय मूवमेट करती नजर आई परतु उस पर कोई नम्बर न लगा था परतु गाडी की पहचान इनोवा सफेद रंग के रूप मे हुई । पुलिस ने जिला उना , साथ लगते पंजाब के नंगल व अन्य जिलो मे संदिग्ध इनोवा की तलाश जारी रखी । शातिर रूके नही व 7 दिनो के बाद दोबारा रामपुर पुल के नजदीक चलती तारों को काटकर ले गये । पुलिस ने चोरों को पकडने के लिये जाल बुना व उनके रूट, टाईमिंग व कार्यशेली का गहनता से अध्ययन किया व जाल बिछाकर चोरों को भदौडी के पास से गिरफ्तार कर लिया जो अगली घटना को अंजाम देने के लिये रैकी करने आ रहे थे । हैरानी की बात यह रही की घटना को मात्र 2 चोर अंजाम देते है जबकि घटना को देखकर लगता था कि घटना मे 4/5 लोगो का गिरोह हो सकता है । परंतु जब चोरों का रिकार्ड पुलिस ने खंगाला तो पाया कि एक चोर के खिलाफ चोरी के 20 मुकद्दमे पूरे हिमाचल मे दर्ज है जिनमे आधे से ज्यादा केस विद्युत तार चोरी के हैं । दूसरा चोर खभों पर चढने का स्पेलिस्ट है जो अकेला ही तार के खंभो पर चढकर चलती विधुत तार काटता है जिसके खिलाफ भी 4-5 मामले अभी तक हिमाचल के विभिन्न थानो मे दर्ज होना पाये जा रहे है । मुख्य सरगना का नाम सेठी लाल पुत्र जट्ट राम निवासी गांव नगराओ डा0 रोहल, त0 झन्डूता जिला विलासपुर उम्र 35 वर्ष पाया गया है जो चोरी की घटनाओ को अंजाम देने के लिये मशहूर है । दूसरे आरोपी का नाम राज कुमार पुत्र गुरव्कश निवासी गांव मलेटा डा0-खरकडी, त0-नैनादेवी जिला विलासपुर पाया गया है । आज दोनो चोरी के आरोपियों को पुलिस रिमांड लेने व दूसरे केसों मे ट्रांसफर करवाने हेतु पेश अदालत किया रहा है । हरोली थाना के प्रभारी सुनील कुमार साख्यांन ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की पुष्टि की है व अपनी टीम के सदस्यो मु0आ0 मनोज कुमार, मु0आ0 नरेन्द् तथा ड्राइवर चालक सर्वजीत की पीठ थपथपाई है जिन्होने इन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिये लगातार मेहनत की व थाना प्रभारी के निर्देश पर कार्य करते रहे । पुलिस पूछताछ मे अभी हिमाचल मे अन्य जगह हुई चोरियो का खुलासा हो सकता है । पूछताछ मे यह भी पता चला है कि आरोपी सेठी लाल करीब 2 महीने पहले ही एक चोरी के केस से जमानत पर रिहा हुआ है । सेठी के खिलाफ इन चार घटनाओं से पूर्व के ही 30 केस चोरी व सेंधमारी के दर्ज हैं जो आदतन अपराधी है ।

    The post चलती विद्युत तार को चोरी करने वाले गिरोह का हरोली पुलिस ने किया पर्दाफाश first appeared on Aap Ki Khabar.

    ]]>
    https://aapkikhabar.in/archives/11806/feed 0