रामपुर बुशहर में चिट्टे के साथ मंडी की युवती सहित दो गिरफ्तार
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा बोले, बख्शे नहीं जाएंगे सौदागर
आपकी खबर, रामपुर बुशहर।
स्थानीय पुलिस को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंडी की एक युवती सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। सीएम सुक्खू पहले ही कह चुके हैं कि समाज से नशे की कुरीति को जड़ से समाप्त किया जाएगा। इसके लिए खुद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोगों से भी अपील की है कि वे भी इस मुहिम में सरकार और पुलिस का सहयोग करें।
बता दें कि मंडी की युवती से रामपुर पुलिस ने 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इसमें दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। आरोपी मंडी जिले के रहने वाले हैं। इनके पास चिट्टा कहां से आया, आगे किसे उपलब्ध करवाना था या फिर बेचने के इरादे से यहां आए थे, इन सब सवालों के जवाब ढूंढने के लिए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
रामपुर पुलिस की टीम सोमवार रात को जब टीम कुड़ीधार/नीरथ क्षेत्र में गश्त पर थी, तो सड़क किनारे खड़ी एक संदिग्ध गाड़ी की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में सवार युवती और युवक से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सोहन लाल (25) निवासी गांव सलोहा, डाकघर तेबन, मंडी और गीता श्रेष्ठ (25) निवासी गांव टकोली, डाकघर पनारसा, मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में भी छानबीन जारी है।
डीएसपी ने बताया कि रामपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इस तरह के मामलों में जो भी व्यक्ति नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे पुलिस को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी दें ताकि इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।