आपकी खबर, कुल्लू।पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को कांग्रेस पार्टी की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी का इतिहास गौरवशाली रहा है। पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की लंबी सूची है। हर राज्य में पार्टी के पास मजबूत नेतृत्व है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी सरकार संभाल लें।फोरलेन प्रभावितों को नहीं मिला 4 गुना मुआवजाइस मौके पर आनंद शर्मा ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार ने चुनावों के वक्त फोर लेन प्रभावितों को फेक्टर- 2 के तहत चार गुना मुआवजा देने का वादा किया था। लेकिन प्रभावितों को अभी तक यह मुआवजा नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रभावितों के साथ हैं और प्रभावितों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।प्रदेश की आर्थिक मजबूती के लिए बताया प्लानकेंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि हिमाचल में आर्थिक मजबूती के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है, जबकि यहां टूरिज्म और बागवानी के क्षेत्र में काम किया जा सकता है। फूड प्रोसेसिंग के प्लांट लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा ऊर्जा के क्षेत्र में प्रोजेक्ट स्थापित किए जा सकते हैं, जो पर्यावरण मित्र हो इससे प्रदेश की आर्थिकी मजबूत होने के साथ-साथ यहां का पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक उद्योग स्थापित किए जाने चाहिए।