आपकी खबर, शिमला।
करवाचौथ पर महिलाओं के सोेलह श्रृंगार पर महंगाई भारी पड़ रही है। राजधानी की बात करें तो यहां पर सामान्य पूजा की थाली में 30 से 50 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके अलावा व्रत में प्रयोग होने वाला नारियल और करवा भी महंगा मिल रहा है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार सारे सामान में करीब 30 रुपये का उछाल देखा जा रहा है। महिलाओं में सामान खरीदने को लेकर खासा उत्साह है, लेकिन कुछेक महिलाएं महंगाई की इस मार से निराश भी हो रही हैं। महिलाओं उनका कहना है कि कोरोना की वजह से कारोबार में असर पड़ा है और अब त्यौहार में महंगाई की मार ने जीना दूभर कर दिया है।