आपकी खबर, सिराज
प्रदेश में मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव हेतु आज मतदान किया जा रहा है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र और जुब्बल कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं। ऐसे आज इन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदाताओं में इन उपचुनावों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
“आपकी खबर” को मिली ताजा अपडेट के अनुसार 11 बजे तक जुब्बल-कोटखाई में मत प्रतिशतता अन्य क्षेत्रों के मुकाबले काफी अधिक दर्ज की गई। बहरहाल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के अंतर्गत पोलिंग बूथ मुरहाग में अपने परिवार सहित मतदान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मण्डी लोकसभा क्षेत्र सहित जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से आग्रह किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर मतदान अवश्य करें। उपचुनावों के परिणाम आगामी 2 नवम्बर को निकाले जाएंगे।