स्पेशल स्टोरी

हमीरपुर के बेटे प्रतीक को मिला ₹1.2 करोड़ के पैकेज वाली जॉब करने का ऑफर

हमीरपुर के बेटे प्रतीक को मिला ₹1.2 करोड़ के पैकेज वाली जॉब करने का ऑफर

आपकी खबर, हमीरपुर।

 

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सम्बन्ध रखने वाले प्रतीक को नामी कंपनी अमेजॉन की ओर से 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज पर जॉब करने का ऑफर मिला है। एनआईटी हमीरपुर संस्थान के छात्र एवं बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र प्रतीक भरत शर्मा हमीरपुर जिला के धनेड पंचायत के लिंगवीं गांव के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार उन्हें अमेजॉन बर्लिन से सालाना 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है। प्रतीक को गूगल कंपनी से ऑफ कैंपस ऑफर और पेटीएम से ऑन कैंपस प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है। बता दें कि प्रतीक जब सातवीं क्लास में पढ़ते थे तब उनके पिता ने यह संसार त्याग दिया था। पिता राजकुमार सेना में नौकरी करते थे। प्रतीक की माता सुमन लता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोल सप्पड़ जिला हमीरपुर में शिक्षिका हैं। प्रतीक ने केंद्र विद्यालय हमीरपुर में जमा दो तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने जेईई की परीक्षा उतीर्ण कर एनआईटी हमीरपुर में दाखिला लिया। प्रतीक कहते हैं कि एनआईटी हमीरपुर में दाखिला मिलना ही पहली सफलता थी। अगले साल उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट होगी इसके बाद वह कंपनी को ज्वाइन करेंगे। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने प्रतीक भरत शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। तीन महीने के अंदर एनआईटी हमीरपुर का जॉब प्लेसमेंट एंड पैकेज ऑफर इंडेक्स 50 फीसदी पहुंचा गया है। एनआईटी हमीरपुर अभी तक अपने 330 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट उच्च पैकेज पर करवा चुका है। 11 छात्रों का चयन 32 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर, जबकि 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन 16 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button