- सुंदरनगर, नाचन व करसोग की पंचायतों को जोडऩे की मांग
- विकास खण्ड के लिए सीमावर्ती विधानसभाओं के लोग भी इच्छुक
आपकी खबर, शिमला।
जिला मंडी के ऐतिहासिक क्षेत्र पांगणा में अतिरिक्त विकास खण्ड खोले जाने की मांग जोर पकडऩे लगी है। पांगणा क्षेत्र की जनता से सरकार से मांग की है कि उन्हे विकास खण्ड की सौगात दी जाए। विकास कार्यों को समय रहते पटरी पर लाने व पांगणा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर पांगणा व आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने इस मांग पर सरकार से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। विधानसभा क्षेत्र करसोग के पांगणा को पहले ही उप तहसील का दर्जा मिल चुका है तथा उप तहसील कार्यालय पांगणा में खुलने के चलते आस पास की पंचायतों को भी घर द्वार पर सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में अब पांगणा क्षेत्र की जनता ने जयराम सरकार से पांगणा में अतिरिक्त विकास खण्ड खोलने की मांग की है ताकि ऐतिहासिक क्षेत्रों में गिना जाने वाले पांगणा विकास की दौड़ में पिछड़ापन महसूस न कर सके।
गौरतलब है कि करसोग को तकरीबन 60 वर्ष पहले विकास खण्ड का दर्जा हासिल हो चुका है तथा वर्तमान सरकार ने 62 पंचायतों का समावेश होने के चलते करसोग को अतिरिक्त विकास खण्ड की सौगात दी। नतीजतन सरकार ने करसोग के चुराग में अतिरिक्त विकास खण्ड खोलने को हरी झंडी दे दी। इस अतिरिक्त विकास खण्ड में पांगणा को भी जोड़ा गया है ताकि विकास खण्ड कार्यालय करसोग से पांगणा की दूरी कम हो सके। बेशक सरकार ने चुराग विकास खण्ड में कामकाज भी शुरू कर दिया है। लेकिन इसी बीच पांगणा वासियों ने पांगणा में अतिरिक्त विकास खण्ड खोलने के लिए सरकार से गुहार लगाई है।
इस बाबत सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष डी.पी. शर्मा मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग भी कर चुके हैं। इस पत्र पर आवश्यक कदम उठाते हुए पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ने मंडी के उपायुक्त से पांगणा में अतिरिक्त विकास खण्ड खोलने की संभावनाओं के बार विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई हैं। मंडी के उपायुक्त ने भी पांगणा के साथ सटे क्षेत्रों करसोग, चुराग, गोहर व निहरी के खण्ड विकास अधिकारियों से संबधित पंचायतों की सहमति या फिर असहमति के प्रस्तावों की रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने के लिए पत्राचार किया है। ऐसे में उप तहसील पांगणा के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर व नाचन सहित करसोग की पंचायतों को जोडक़र अतिरिक्त विकास खण्ड पांगणा का गठन करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। करसोग हलके की उप तहसील पांगणा से जुड़ी मशोगल,पांगणा,कलाशन,मशोग,सुंई,कुफरीधार,सोरता तथा नाचन हलके की मशोगल,कटवाहची,जाच्छ-कांढा तथा सुंदरनगर हलके के सीणी-गलयोग तथा परेसी की जनता पांगणा में अतिरिक्त विकास खण्ड खोलने की मांग कर रही है। पांगणा में विकास खण्ड खोलने के लिए उपतहसील पांगणा के सीमावर्ती विधानसभाओं के लोग भी अपनी इच्छा जता रहे हैं।
मुख्यमंत्री को पांगणा में विकास खण्ड खोलने के लिखा पत्र-डी.पी. शर्मा
सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष डी.पी. शर्मा ने बताया कि पांगणा में अतिरिक्त विकास खण्ड खोलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखा गया है। उन्होने बताया कि वर्तमान में पांगणा उपतहसील में गोहर विकास खण्ड तथा निहरी विकास खण्ड की कई पंचायतों के राजस्व कार्य निपटाए जाते हैं। पांगणा से इन पंचायतों की न्यूनतम दूरी होने के कारण पांगणा में खुलने वाले विकास खण्ड संबधी कार्य स्वभाविक तौर पर क्षेत्रवासियों के लिए सुगम होंगे।
🌷हार्दिक धन्यवाद जी।प्रभु की अनंत कृपा और आशीर्वाद का वर्षण आप पर सदा होता रहे। यही कामना है जी।🌷