Friday, May 17, 2024

किन्नौर : सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं लोग : पुरषोत्तम गुलेरिया

 

आपकी खबर, किन्नौर।

हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आज रिकांग पिओ स्थित बचत भवन में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया ने लोगों का आवाह्न किया कि वे बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि इससे जहां युवा स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं वहीं ओरों को भी रोजगार प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्धारित 364 ओद्यौगिक ईकाइयां स्थापित करने के लक्ष्य से अधिक 374 ईकाइयां स्थापित की गई जबकि चालू वित्त वर्ष के दौरान 435 ओद्यौगिक ईकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से अब तक 402 ईकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं, जिस पर बोर्ड द्वारा 3 करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक का उपदान प्रदान किया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही है। गत 3 वर्षों के दौरान किन्नौर जिला में खादी बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 95 करोड़ रुपये की लागत से 136 ईकाइयां स्थापित की गई हैं जिनमें 3.30 करोड़ रुपये का उपदान दिया गया है जिससे जिले के 650 युवाओं को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त हुआ है।

उन्होंने युवाओं से अपने घर-द्वार के निकट सूक्ष्म तथा लघु-उद्योग स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जनजातीय क्षेत्र में लाभार्थियों को कुल लागत का 95 प्रतिशत बैंक ऋण के रूप में दिया जाता है व लाभार्थी को 5 प्रतिशत ही देना होता है तथा योजना के तहत 35 प्रतिशत परियोजना लागत पर उपदान प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा खनिज आधारित उद्योगों, वन आधारित उद्योगों, कृषि व खाद्य आधारित उद्योगों, बहुलक और रसायन आधारित उद्योगों, इंजीनियरिंग व परम्परागत उर्जा उद्योगों, वस्त्र उद्यागों, सेवा उद्योगों आदि के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आयोजन से जिला के युवाओं तथा मातृ शक्ति को बोर्ड द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा गत 4 वर्षों में जिले में किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी दी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजीव जस्टा ने इस अवसर पर पाॅवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी।

सहायक विकास अधिकारी खादी बोर्ड किन्नौर रिनचेन नेगी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने बोर्ड द्वारा किन्नौर जिला में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, कल्पा पंचायत समिति अध्यक्ष गंगा राम, उपाध्यक्ष छैः डोलमा, भाजपा के जिला महा सचिव चंद्रपाल नेगी, पूह भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष नेगी व भाजपा कार्यकारणी सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts