स्पोर्ट्स

खेलों से युवाओं में पैदा होती है अनुशासन की भावना : सूरत नेगी

 

आपकी खबर, किन्नौर। 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें, aapkikhabar.in

 

महेश्वर नारायण युवा स्पोर्ट्स क्लब चगांव द्वारा छोलतू में आयोजित 15 दिवसीय फाइव यंग ब्रदर्ज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में जहां अनुशासन की भावना पैदा करने में सहायक सिद्ध होते हैं वहीं युवाओं की उर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग भी सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों व खेल अधोसरचनाओं को सृजित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा खेल विभाग द्वारा युवा कल्बों को क्रिकेट व वाॅलिबाॅल इत्यादि की किट भी निःशुल्क उपलबध करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिले में गत 4 वर्षों के दौरान युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा जिले में 6 करोड़ 64 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जिले के युवाओं को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा अहम कदम उठाए गए हैं। गत 4 वर्षों के दौरान 26 नियमित खेल प्रशिक्षण कल्पा, रिकांग पिओ, सांगला, उरनी, निचार में आयोजित किए गए हैं जिस पर 5 लाख 80 हजार रुपये व्यय कर 755 युवा खिलाड़ी लाभान्वित किए गए हैं।

जिले के दूर-दराज क्षेत्रों काफनू, रिस्पा, लियो, सांगला, रारंग, मूरंग, भावानगर में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए गत 4 वर्षों के दौरान 199 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। जिले में सांस्कृतिक एवं युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिले के 23 युवक मण्डलों को गत 4 वर्षों में 14 लाख 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।

इस अवसर पर सूरत नेगी ने बारंग की विजेता टीम को 1,01,111 रुपए नगद पुरस्कार व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 50,555 रुपए नगद पुरूस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

क्लब के सचिव पंकज डेरयान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 60 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता में फाइनल मैच डी एस सी क्लब बारंग व लारा ब्लास्टर कामरू की टीम के बीच हुआ जिसमें डी एस सी टीम बारंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन बनाए तथा कामरू की टीम को जीत के लिए 112 रन का लक्ष्य दिया, परंतु लारा ब्लास्टर कामरु की टीम 12 ओवर में केवल 103 रन ही बना पाई जिस पर डी एस एस सी बारंग की टीम ने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।

इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी सीरीज व बेस्ट बल्लेबाज का खिताब बारंग के गौरव नेगी को दिया गया जबकि मैन ऑफ द मैच प्रवेश नेगी, बेस्ट गेंदबाज संत राम व बेस्ट फील्डर का खिताब सिधू को दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button