- बोले, मोदी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लेगी
आपकी खबर, नादौन।
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी नादौन में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस ने अपना असली चेहरा पूरे देश को बता दिया।
उन्होंने बताया कि जब नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी ईडी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया तो उन्होंने निमंत्रण देकर कांग्रेस के सभी सांसद राज्यसभा सांसद एवं बचे हुए दो प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी दिल्ली बुला लिया। फिर ईडी दफ्तर जाने के लिए कांग्रेस दफ्तर से सत्याग्रह नाम देकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस द्वारा लगाई गई धारा 144 एवं पुलिस नाको को तोड़ते हुए ईडी के दफ्तर पर प्रदर्शन करने के लिए चल पड़े। जैसे कि कोई बहुत बड़ी जंग जीत कर आए हो। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी का नाम इस भ्रष्टाचार में आया हो तो सीधे ईडी के दफ्तर जाकर जांच एजेंसियों का सामना क्यों नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने बता दिया कि अगर कोई देश में कोई भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करेगा या जिसने किया हो उसका नाम जांच एजेंसियों के पास आया हो। कांग्रेस पार्टी ऐसी जांच एजेंसियों के खिलाफ हमेशा खड़ी रहेगी, क्योंकि भ्रष्टाचार बिल्कुल भी खत्म नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि देश में कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार खत्म करने के हक में नहीं है।
वह हमेशा भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी है। इतनी शर्म की बात है कि अगर किसी के ऊपर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा हो तो वह शर्म के मारे उस बात को चुपके से खत्म करना चाहता है, लेकिन बेशर्मी की हद हो गई पूरी फौज लेकर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ बदतमीजी करते नजर आए लेकिन कांग्रेस पार्टी की बात भूल जाएं कि अब केंद्र में मोदी सरकार है जो भ्रष्टाचार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लेगी। कांग्रेस का असली चेहरा पिछले 2 दिनों से पूरे देश देख रहा है कि कौन भ्रष्टाचार खत्म करने कि हक में है और कौन नहीं।