- स्टार नाइट में रघुवंशी ने मचाया धमाल
- दिलीप सिरमौरी ने पहाड़ी नाटी से सबका मन मोहा
आपकी खबर, शिमला।
हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें, aapkikhabar.in
शिमला समर फेस्टिवल के तीसरे दिन स्कूली बच्चों ने खूब रंग जमाया। डीएवी टुटू, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल टुटू, सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीनी, बीसीएस स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। वाद्य यंत्रों की थाप पर दर्शक नाचने को मजबूर हो गए।
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीनी की छात्राओं ने अनोखे अंदाज में लोकनृत्य प्रस्तुत किया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। ऐतिहासिक मैदान पर आयोजित किया जा रहा अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्म उत्सव बाहरी राज्यों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के लिए भी मनोरंजन का स्त्रोत बना हुआ है।
कार्यक्रम का सिलसिला रात्रि के समय भी जारी रहा। आज दिलीप सिरमौरी ने पहाड़ी गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।
उसके बाद स्टार नाइट हंसराज रघुवंशी ने जैसे ही स्टेज संभाला, लोगों ने कुर्सियां छोड़ खड़े होकर खूब डांस किया। उन्होंने भोले नाथ के भजन गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।