- 3 दिवसीय मेले का आकर्षण बनी व्यापारियों द्वारा लगाई गई अस्थाई दुकानें
- जनता के मनोरंजन के लिए आयोजित की जा रही दो सांस्कृतिक संध्याएं
आपकी खबर,करसोग।
जिला मंडी के उपमंडल करसोग स्थित ऐतिहासिक भणजू मेले का आगाज वीरवार को विधिवत रूप से हो गया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर देव धुनों के साथ क्षेत्र के आराध्य देव सेरी नाग ने भणजू मेले का आगाज किया। सेरी में आयोजित होने वाले इस देव मेले का स्थानीय लोग वर्ष भर इंतजार करते हैं। मेले का आगाज होने के चलते स्थानीय लोगों सहित साथ लगते क्षेत्रों के लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायत सेरी की प्रधान संतोष कुमारी ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी ने कमर कस ली है तथा मेले में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए भी पंचायत ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस देव मेले में दूर दराज के क्षेत्रों से भी व्यापारी पहुंचे हैं। मेले में व्यापारियों द्वारा अस्थाई तौर पर लगाई गई दुकानें आकर्षण का कें्रद बनी हुई हैं। मेला कमेटी ने मेले को यादगार बनाने के लिए दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया है। वीरवार व शुक्रवार शाम जनता के मनोरंजन के लिए संध्याएं आयोजित की जाएंगी। मेले का समापन समारोह शनिवार को मनाया जाएगा। समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह विशेष तौर पर शिकत करेंगे। विक्रमादित्य सिंह के करसोग के सेरी पधारने पर कांगे्रस के कार्यकर्ताओं में भी खासा जोश देखा जा रहा है। बहरहाल मेला कमेटी मेले का सफल आयोजन करवाने में जुटी हुई है।