Search
Close this search box.

लोकतंत्र के इस महाकुंभ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें युवा : डीसी शिमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • लोकतंत्र के इस महाकुंभ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें युवा : डीसी शिमला

आपकी खबर, शिमला।

चुनाव की घोषणा होते ही शिमला जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हैं। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने शिमला में पत्रकारों को यह जानकारी दी।

नेगी ने कहा कि जो युवा पहली बार मत का प्रयोग कर रहे हैं वे वोटर कार्ड अवश्य बनाएं। उनके लिए वोटर कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही मतदान के लिए अन्यों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि शहर में सरकारी भूमि में जो भी होर्डिंग लगाए गए हैं उन्हें हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है और शनिवार तीन बजे तक सभी होर्डिंग हटा दिए जाएंगे।

  • डोडरा क्वार के लिए ये रहेगी व्यवस्था

उपायुक्त आदित्य नेगी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि मतदान के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होती है तो उनके लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। डोडरा क्वार जैसी जगह के लिए ये व्यवस्था की जाएगी।

 

aapkikhabar
Author: aapkikhabar

Leave a Comment

और पढ़ें