- हिमाचल के 6 मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर 4 अक्तूबर से हड़ताल पर
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ डॉक्टर 4 अक्तूबर से सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे। इस हड़ताल से मरीजों को परेशानी पेश आ सकती है। इन कॉलेजों में डॉक्टरों की संख्या 600 के करीब है। इन सबके एक साथ हड़ताल पर जाने से सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है।
गौरतलब है कि हिमाचल में आईजीएमसी शिमला, नाहन, टांडा, नेरचौक, चंबा और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज हैं। ये डॉक्टर फील्ड में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों की तर्ज पर अकादमिक भत्ते की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से मांग न मानने पर डॉक्टरों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला लिया है।
हड़ताल के दौरान ये डॉक्टर न तो ओपीडी में बैठेंगे और न ही मरीजों के ऑपरेशन करेंगे। ये डॉक्टर सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही देंगे।