IND VS NZ 3rd T20 : बारिश के कारण फाइनल मैच टाई, इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज
आपकी ख़बर, शिमला।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच आज बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम का स्कोर जब 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन था, तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी कि मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए। मेजबान टीम की ओर से डेवोन कॉनवे ने 59 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन की उल्लेखनीय पारियां खेलीं। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। फिन एलन मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
दूसरा विकेट उस समय गिरा जब मार्क चैपमैन को 12 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने कैच आउट किया। एक समय न्यूजीलैंड 3 विकेट खोकर 130 रन की अच्छी स्थिति में था, लेकिन आखिरी के 6 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके।