- हिमाचल वासियों को महंगाई का एक और तोहफा
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल वासियों के लिए ठीक चुनाव के बाद महंगाई का तोहफा मिला है। अब घर बनाना और भी महंगा हो गया है। सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दामों में 5 रुपए की बढ़ोतरी की है। इससे हिमाचल प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। गौरतलब है कि सरिया के दाम भी पिछले तीन दिन में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं। सीमेंट और सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी के चलते घर बनाना अब और महंगा हो जाएगा। पिछले एक माह में सीमेंट के दामों में 15 से 20 रुपये का इजाफा हुआ है। एसीसी सुरक्षा सीमेंट के एक बैग के दाम अब 445 रुपये पहुंच गए हैं। एसीसी गोल्ड नाम से बिकने वाला सीमेंट अब 485 रुपये प्रति बैग मिल रहा है। एक महीना पहले एसीसी सुरक्षा 425 रुपये था, जबकि एसीसी गोल्ड 470 रुपये था।
दूसरी सीमेंट कंपनियों के दाम भी बढ़े हैं। 430 रुपये प्रति बैग बिकने वाला अंबुजा सीमेंट अब 445 रुपये में मिल रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम प्रति बैग 420 रुपये से बढ़कर एक माह के अंदर ही 435 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा 15 दिनों के भीतर ही सरिया की कीमत 6,000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 6,600 रुपये क्विंटल तक पहुंच गई है।