देश और राज्यों से बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की, इसे भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए टीम भावना को मजबूत करने का अदभुत मंच बताया*
*◼️गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने आठ वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों को विकसित क्षेत्र में बदला*
*◼️देश में 2007 से 2022 के बीच कालाजार रोग के मामलों में करीब 99 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई*
*◼️युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में यूथ-20 सम्मेलन का प्रतीक चिन्ह, वेबसाइट और थीम जारी की*
*◼️भारत 12 और 13 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️रक्षामंत्री ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के इंदिरा प्वाइंट पर रक्षा तैयारियों का जायजा लिया*
*◼️प्रधानमंत्री 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे*
*◼️केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने “वन वीक वन लैब” अभियान का शुभारंभ किया*
*◼️प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला 9 जनवरी को देश के 242 जिलों में आयोजित किया जाएगा*
*◼️संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भारत की सक्रिय भागीदारी सुखद – प्रधानमंत्री*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️अमरीका में सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को पलट दिया है*
*◼️National Weightlifting: यूपी की पूर्णिमा ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन में जीता स्वर्ण, कुल 213 किलो वजन उठाया*
*◼️Adelaide International: सेमीफाइनल में पहुंचे रूस के मेदवेदेव, हमवतन खाचानोव को हराया, जोकोविच से होगी टक्कर*
*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️हिमाचल में आज हो सकता है कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल का गठन*
*◼️दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोहरे के कारण अचानक वायु प्रदूषण बढ़ने से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान- ग्रेप का तीसरा चरण लागू*
*◼️उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में भूस्खलन के बाद बचाव अभियान जोरों पर*
*◼️भारतीय सूचना सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने डॉक्टर मुरूगन से मुलाकात की*
*◼️राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी*
*◼️राजस्थान में बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मृत्यु*
*💰व्यापार जगत*
*◼️सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए*