Friday, May 17, 2024

कैसे करें नेत्रदान, आईजीएमसी के डॉक्टरों ने दी जानकारी

  • कैसे करें नेत्रदान, आईजीएमसी के डॉक्टरों ने दी जानकारी

आपकी खबर, शिमला।

आईजीएमसी में मंगलवार को आई बैंक और स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल प्रदेश की ओर से नेत्रदान व अंगदान के विषय में जागरूकता अभियान चलाया गया। अस्पताल के पलमोनरी वार्ड में अस्पताल की मेट्रन हरिप्रिया आई बैंक की गिरीश काउंसलर डॉक्टर सारिका और सूटों के ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर नरेश ने तीमारदारों को अंगदान व नेत्रदान के प्रति जानकारी दीदी।

 

उन्होंने बताया कि मरने के बाद नेत्रदान करके व्यक्ति जरूरतमंद की जिंदगी रोशन कर सकता है वही एक व्यक्ति अंगदान करके कम से कम 8 लोगों की जान बचा सकता है। 18 वर्ष के ऊपर के कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से फॉर्म नंबर 7 भरकर अंगदान की प्रतिज्ञा ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ब्रेन डेड की स्थिति में लिवर किडनी हृदय फेफड़े तक दान किए जा सकते हैं। इस दौरान अस्पताल की अन्य स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts