- दुखद : बस की टक्कर में एक साल के बच्चे की मौत, बुजुर्ग घायल
आपकी खबर, कांगड़ा।
बस की चपेट में आने से एक साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मामला धर्मशाला का है। यहां दादी अपने पोते को गोद में लेकर सड़क पार कर रही कि अचानक वर्कशॉप में बस पार्क करते समय बस चालक की तरफ का टायर महिला की टांग पर चढ़ गया।
मृतक बच्चे की पहचान एक साल के विनोद वर्मा पुत्र राज कुमार, जबकि घायल बुजुर्ग प्रेमबाई 65 साल पत्नी ब्रहरमन वर्मा निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में की गई है। हादसे में गोद में उठाए बच्चे की पीठ पर भी खरोंचें आईं।
हादसे के बाद घायलों को जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टीएमसी रैफर कर दिया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई , जबकि उसकी दादी को पीजीआई रैफर कर दिया गया है। इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।