आपकी ख़बर, शिमला।
वीरभूमि हिमाचल ने आज एक युवा वीर जवान को खोया है। ताजा जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। ऐसे में वीरभूमि के जवान ने वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों को के नाक में दम कर दिया लेकिन इसी बीच हमारा जवान भी शहीद हो गया। शहीद जवान पवन उपमंडल रामपुर गांव पृथ्वी का रहने वाल था। उनकी शहादत की खबर सुनने के बाद शिमला व पूरा रामपुर उपमण्डल गमगीन हो गया है। जानकारी के अनुसार पुलवामा के अवंतीपोरा में सोमवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। मंगलवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारा गया एक आतंकी आकिब मुस्ताक भट हाल ही में पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। दूसरे आतंकी की पहचान अभी होना बाकी है। इसी मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान हिमाचल के पवन कुमार ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे जवान का इलाज जारी है। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से हवाई मार्ग से शिमला में अलाया जाएगा। इसके बाद पैतृक गांव पृथ्वी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।