आपकी खबर, करसोग।
करसोग नगर पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। इसकी पुष्टि एस.डी.एम. करसोग ओम कांत ठाकुर ने की है। जानकारी देते हुए उन्होेने बताया कि डी.सी. मंडी के आदेश मिलने के बाद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। एस.डी.एम. कार्यालय में आयोजित इस विशेष बैठक में नगर पंचायत के 7 वार्ड सदस्यों में से 4 सदस्यों ने भाग लिया तथा अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। 4 सदस्यों के प्रस्ताव पर अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव पारित बहुमत के चलते स्वीकृत कर लिया गया। प्राधिकृत अधिकारी एवं उप मंडलाधिकारी (ना.) ओम कांत ठाकुर ने इसकी जानकारी उपायुक्त मंडी को भेज दी है तथा नगर पंचायत सचिव को भी इसकी सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रयास किए गए थे लेकिन अविश्वास प्रस्ताव विशेष बैठक होने से पहले ही धराशाई हो गए थे। इस मर्तबा नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 4 वार्ड सदस्यों द्वारा लाया गया तथा विशेष बैठक के चलते इस अविश्वास प्रस्ताव को पारित किया गया। इस विशेष बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा गुप्ता सहित 2 अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित नहीं हो पाए जबकि नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसी लाल सहित 3 अन्य सदस्यों ने बैठक में शामिल होकर बहुमत साबित करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित करवा लिया। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष पद को रिक्त कर दिया गया है। जिसकी सूचना कार्यकारी नगर पंचायत सचिव सहित संबधित अधिकारियों को भेज दी गई है। उप मंडलाधिकारी (ना.) ओम कांत ठाकुर ने बताया कि उपायुक्त मंडी के आदेश मिलने के बाद आगामी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष पद को रिक्त कर दिया गया है। नगर पंचायत के नए अध्यक्ष पद के लिए उपायुक्त के आदेश मिलने के बाद ही चुनावी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।