देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*◼️संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही तीसरे दिन भी स्‍थगित*

 

*◼️जम्‍मू-कश्‍मीर और पंजाब में एन.आई.ए. ने कई स्‍थानों पर ली तलाशी*

 

*◼️प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष अनिल चौहान ने स्वदेशी हथियारों की डिजाइन में सैनिकों की शा‍रीरिक क्षमताओं का ध्‍यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया*

 

*◼️चार राज्यों में हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा परियोजना के निर्माण के लिए भारत ने विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए*

 

*◼️ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत की महिला डबल्स में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला दूसरे दौर में*

 

    *🇮🇳राष्ट्रीय*

 

*◼️राष्ट्रपति आज कोचीन शिपयार्ड में तैयार हो रहे विमानवाहक पोत विक्रांत का दौरा करेंगी*

 

*◼️हर क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियां देशवासियों को अमृत काल के सपनों को साकार करने का विश्वास दिलाती है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*

 

*◼️विख्‍यात अभिनेता समीर खाखर का मुंबई के एक अस्पताल में निधन*

 

*◼️दलित ईसाइयों और मुस्‍लमानों को अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान करने की संभावना के अध्‍ययन के लिए एक आयोग गठित*

 

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मलावी, मोजाम्बिक और मेडागासकर में चक्रवात फ्रेडी से हुए नुकसान पर दुख व्‍यक्‍त किया*

 

    *🌍अंतरराष्ट्रीय*

 

*◼️मलावी, मोज़ाम्बिक और मेडागास्कर में आए भीषण चक्रवात फ्रेडी में मरने वालों की संख्या दो सौ 70 से अधिक*

 

*◼️तुर्किए में मूसलाधार वर्षा के कारण कम से कम पांच लोगों की मृत्‍यु और इतने ही लापता*

 

*◼️रूस और यूक्रेन संघर्ष के बीच रूस के एसयू-27 फाइटर जेट ने अमरीका के सैन्‍य निगरानी ड्रोन को मार गिराया*

 

*◼️श्रीलंका में नए केन्‍द्रीय बैंक विधेयक को असंवैधानिक करार देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चार याचिकाएं दायर*

 

*◼️सरकार ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट को त्रुटिपूर्ण और देश में भुखमरी की गलत तस्वीर पेश करने वाला बताया*

 

    *🏏खेल जगत*

 

*◼️महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के के. डी. जाधव इंडोर हॉल में उद्घाटन हुआ*

 

*◼️ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में भारत*

 

*🇦🇶राज्य समाचार*

 

*◼️उत्तराखंड के वित्‍त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने राज्य विधानसभा में अगले वित्‍त वर्ष का बजट पेश किया*

 

*◼️जम्मू -कश्मीर में स्‍थगित की गई कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं जल्द ही फिर आयोजित की जाएंगी*

 

*◼️उत्तर प्रदेश मेंनवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर राज्य भर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*

 

*◼️गंगतोक में बी-20 बैठक आज से*

 

*उत्तराखंड स्कूल शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू*

 

    *💰व्यापार जगत*

 

*◼️भारतीय मानक ब्यूरो-बीआईएस ने घरेलू खिलौना निर्माण इकाइयों को एक हजार 97 लाइसेंस दिए*

 

*◼️नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 71 अंक नीचे आकर 16 हजार नौ सौ 72 पर पहुंच गया*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button