देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*◼️भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी और अन्य मुद्दों पर हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही  बाधित रही*

 

*◼️रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा – अमरीका के बैंकिंग संकट का भारत के वित्तीय क्षेत्र पर कोई दुष्‍प्रभाव नहीं*

 

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज भारत और बांग्लादेश के बीच पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे*

 

*◼️मुंबई में पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया*

 

*◼️ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी सेमीफाइनल में*

 

    *🇮🇳राष्ट्रीय*

 

*◼️हरित ऊर्जा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार ने महत्‍वपूर्ण फैसले किए*

 

*◼️सरकार ने देशभर में नये सैनिक स्‍कूल खोलने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी*

 

*◼️राहुल गांधी देश की सरकार और एक सौ 30 करोड़ भारतीयों का अपमान कर रहे हैं: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा*

 

*◼️दिल्ली आबकारी नीति को पलटने का फैसला मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लिया गया : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी*

 

*◼️लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने का मामला विधि आयोग के पास भेजा गया*

 

    *🌍अंतरराष्ट्रीय*

 

*◼️ढाका में, भारतीय उच्‍चायोग के इंदिरा गांधी सांस्‍कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित मिशन लाइफ कार्यक्रम संपन्‍न*

 

*◼️ढाका में, भारतीय उच्‍चायोग के इंदिरा गांधी सांस्‍कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित मिशन लाइफ कार्यक्रम संपन्‍न*

 

*🏏खेल जगत*

 

*◼️भारतीय मुक्केबाज जास्मिन लम्बोरिया, शशि चोपड़ा और श्रुति यादव विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने मुकाबले खेलेंगी*

 

*◼️दिल्ली में हॉकी इंडिया के पांचवें वार्षिक पुरस्कार समारोह में आज झारखंड की बेटी सलीमा टेटे को असुंता लकड़ा अवार्ड*

 

*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

 

*🇦🇶राज्य समाचार*

 

*◼️उत्‍तराखंड में पशु चिकित्‍सा और आयुर्वेद विषय पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन शुरू*

 

*◼️राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्‍य में 19 नए जिलों और 3 मंडल मुख्यालयों के गठन की घोषणा की।*

 

*◼️महाराष्‍ट्र में H3N2 वायरस के मामले*

 

*◼️हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने  विधानसभा में पहला बजट पेश किया*

 

*◼️असम में प्रश्नपत्र लीक मामले के मुख्य आरोपी कुमुद राजखोवा ने आज लखीमपुर सदर थाने में आत्‍मसमर्पण किया*

 

    *💰व्यापार जगत*

 

*◼️भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी-इरेडा को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने को मंजूरी*

 

*◼️बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 57 हजार 990 पर बंद*

 

*◼️गिरावट के बावजूद सोना 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर बना हुआ है*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button