आपकी खबर, करसोग।
जिला मंडी के उपमंडल करसोग के चुराग में पुलिस ने 7.2 ग्राम चिट्टे सहित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। डी.एस.पी. करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार देर शाम दंपति को उनके रिहाइशी मकान के साथ बने रास्ते से हिरासत में लिया है। जुटाई गई जानकारी के अनुसार डी.एस.पी. की अगुवाई में पुलिस टीम चुराग में पैट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान दोनों पति-पत्नी वहां से गुजर रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों डर गए जिस पर पुलिस की टीम को इन पर शक हुआ। पूछताछ करने पर किसी भी तरह का संतोषजनक जबाब न मिलने पर पुलिस ने इनकी तलाशी ली। तलाशी के चलते युवक की जेब से 7.2 चिट्टा बरामद किया गया। उसकी पत्नी ने एक छोटा थैला उठा रखा था जिसकी तलाशी लेने पर उसमें एक छोटा तराजू तथा कुछ खाली सिरिंज बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को मौके से ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि दंपति पिछले काफी समय से चिट्टा बेचने के अवैध धंधे में संलिप्त है। पुलिस ने चिट्टे के साथ हरीश कुमार (35) पुत्र प्रेम लाल निवासी चुराग तथा उसकी पत्नी संजू (28) को हिरासत में लिया है। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों पति-पत्नी नशे की चपेट में हैं। काफी समय से दोनों ही चिट्टे का सेवन कर रहे हैं। चिट्टे का सेवन करने के अलावा इसके अवैध कारोबार में संलिप्त इस युवा दंपति ने क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी इसे बेचना शुरू कर दिया तथा इसे कमाई का जरिया बना लिया। चिट्टे के अवैध कारोबार के चलते क्षेत्र के कई युवा नशे की चपेट में आ गए हैं। बहरहाल, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह दंपति चिट्टे का कारोबार कब से कर रही थी तथा चिट्टा कहां से खरीदकर अवैध तरीके से बेच रहे थे।
नशा फैलाने वालों को बेनकाब करेगी पुलिस-डी.एस.पी.
डी.एस.पी. करसोग गीतांजली ठाकुर ने बताया कि समाज में नशा फैलाने वालों को पुलिस बेनकाब करेगी। पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालों से सख्ती से निपट रही है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पिछले 2 वर्षों में पुलिस ने 23 एन.डी.पी.एस. के मामले दर्ज किए हैं। इनमें 12 मामले चिट्टे के तथा 10 मामले चरस के हैं। जबकि नशीली दवाएं पकड़ने का भी एक मामला दर्ज किया गया है। इन मामलों में पुलिस अभी तक तकरीबन 2 दर्जन से ज्यादा आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल चुकी है। चुराग में नशे का कारोबार करते हुए पकड़े गए दंपति को लेकर उन्होने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्हे चिट्टा बेचने वाला मुख्य सप्लायर कौन है? उन्होने बताया कि दोनों आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया है तथा 3 दिन का पुलिस रिंमांड मांगा गया है।