Saturday, May 4, 2024

शिमला : भवन में भड़की आग, लाखों का नुकसान

आपकी ख़बर, शिमला।

शिमला शहर के संजौली स्थित नॉर्थओक के करीब आज एक भवन में आग भड़की। ऐसे के एक कमरे में रखा सामान राख हो गया। बताया जा रहा है कि सामान की कीमती लाखों की आंकी जा रही है। जानकारी के अनुसार यह आग की घटना बहुमंजिला भवन में किराए पर रहने वाली डाक्टर शीतल ठाकुर के कमरे पेश आई। बताया जा रहा है कि डाक्टर शीतल ठाकुर आईजीएमसी से पीजी की पढाई कर रही है वह पिछले दो साल से बहुमंजिला भवन में इसी कमरे में रह रही है । आगजनी की घटना में शीतल ठाकुर का करीब 5 लाख रूपये का नुक्सान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आगजनी में कोई जानी नुक्सान की सूचना नहीं है। शिमला एक्सप्रेस के मुताबिक बहुमंजिला भवन में आग की चिंगारी उठता देख इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई । सूचना मिलते ही छोटा शिमला व माल रोड से अग्निशमन की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव राहत कार्य शुरू करते ही आग पर काबू पा लिया ।  अग्निशमन विभाग के कर्मियो की मुस्तैदी से पूरा भवन आग की लपटो की लपेट में आनो से बच गया। अग्निशमन के कर्मियों का कहना है कि संजौली में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया जिसे काफी बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया है उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है , आग लगने से ज्यादा नुक्सान नही हुआ है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts