- बजट में केंद्र की योजनाओं का बखान, सुक्खू को करना चाहिए पीएम मोदी का धन्यवाद : जयराम
आपकी खबर, शिमला।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट को दृष्टिहीन और दिशाहीन बजट करार दिया है। अगर पूर्ण रूप से देखा जाए तो यह अपने आप में खोखला बजट है। बजट में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया गया है और उन योजनाओं में जितनी भी धनराशि हिमाचल प्रदेश को आ रही है, उसे प्रदेशवासियों को वितरित किया गया है, पर पूरे बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद तक नहीं किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को झूठ बोलना छोड़ देना चाहिए, वह शिव धाम की बात कर रहे हैं, पर इसका 40 करोड़ रुपये का टेंडर हो चुका है और उसका काम भी चल रहा है। मंडी एयरपोर्ट का काम काफी आगे बढ़ चुका है, पर इसको लेकर भी सरकार गोलमोल बातें ही कर रही है। सुक्खू को केंद्र की योजनाओं का बखान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहिए।