- रामपुर में बाइक टिप्पर की टक्कर से एक युवक की मौत
आपकी खबर, रामपुर बुशहर।
शिमला जिला के रामपुर बुशहर में बाइक और टिप्पर की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोगली के पास देर शाम बाइक और टिपर की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई।
हादसे के बाद बाइक पर सवार दूसरा युवक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस थाना रामपुर से मिली जानकारी के अनुसार बाइक में सवार दो युवक जा रहे थे। इसी दौरान बाइक नोगली के पास पहले कार से टकराने के बाद टिपर से जा टकराई। इसके कारण एक युवक बॉवी निवासी बनकोटी कोटगढ़ तहसील कुमारसैन की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है।