- सामाजिक संस्था सदेव फाउन्डेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
आपकी खबर, शिमला।
सामाजिक संस्था सदेव फाउन्डेशन ने शिमला के तारादेवी में रक्तदान एवं अंगदान शिविर आयोजित किया। संस्था के अध्यक्ष शुभांकर सूद ने बताया कि 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए एवं हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2080 के शुभांरभ पर ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिससे लोगों में इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यों के प्रति जागरुकता बढ़े।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक टॉप गियर ऑटोस तारादेवी थे एवँ रक्तदान के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से ब्लड बैंक प्रमुख डॉ गँगा शर्मा एवं उनकी टीम तथा अँगदान शिविर के लिए state organ and tissue transplant organisation के संयोजक नरेश कुमार एवं उनकी टीम मौजूद थी। इस कार्यक्रम में 30 लोगों ने रक्तदान किया एवं 17 लोगों ने अँगदान हेतु अपना पंजीकरण कराया। इसके अतिरिक्त टॉप गियर ऑटोस से रणदीप सिंह कँवर तथा पार्षद किरण बावा मौजूद रहीं।
संस्था की ओर से उपाध्यक्ष यादविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष निशा, महासचिव हिमांशु जसरोटिया, सचिव प्रभात शर्मा, राजवीर कँवर, नैनिका कँवर, सुखदेव ठाकुर, हरीश शर्मा एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।