- भाजपा ने किया डिनोटिफाई संस्थानों के विरोध में प्रदर्शन
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा कांग्रेस सरकार के द्वारा डिनोटिफाई किए गए संस्थानों के विरोध में लगातार सड़कों पर है। हस्ताक्षर अभियान के बाद अब बीजेपी प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर रही है। शिमला में बीजेपी ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। बीजेपी की पूर्व सरकार में मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज ने सुक्खू सरकार की तुलना पाकिस्तान सरकार से कर डाली।
पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पाकिस्तान की सरकार से मिलती-जुलती सरकार चल रही है। सरकार को सलाहकार, सीपीएस या कोई और चला रहा है यह मालूम नही हो रहा है। बीजेपी सरकार ने प्रदेश हित में संस्थान खोले जिन्हे बिना बजह के बंद किया गया है। शिमला में भी कई संस्थान बंद किए गए हैं। ऐसा पूर्व में भी कभी नही हुआ। बीजेपी की पूर्व सरकार ने वीरभद्र के समय की गई घोषणाओं को बंद नही किया बल्कि संस्थानों को आगे बढ़ाया।